'रफ्तार' को कोरोना ने पकड़ा! उसेन बोल्ट COVID संक्रमित, बर्थ-डे पार्टी का वीडियो वायरल

'रफ्तार' को कोरोना ने पकड़ा! उसेन बोल्ट COVID संक्रमित, बर्थ-डे पार्टी का वीडियो वायरल

दुनिया के सबसे तेज धावक और आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता उसेन बोल्ट (Usain Bolt ) कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं। उसेन बोल्ट ने शनिवार को कोरोना की जांच करायी थी और खुद को क्वारंटीन कर लिया था। उन्होंने सोमवार दोपहर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपने कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

https://twitter.com/usainbolt/status/1297929980874194945

बर्थडे पार्टी में नहीं रखी थी सोशल डिस्टेंसिंग!

बीते सप्ताह ही उन्होंने अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था, इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया और बिना मास्क लगाए अपने बर्थडे पर पार्टी आयोजित की।

https://twitter.com/verna_reid/status/1297505337617121281

3 ओलिंपिक में गोल्ड जीतने वाले इस एथलीट ने कहा कि उनमें कोविड- 19 के लक्षण नहीं हैं। उन्होंने बताया कि उनके जन्मदिन के पार्टी के बाद ही शनिवार को उनका कोविड-19 का टेस्ट हुआ था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article