बंसल न्यूज पर वहीदुल्लाह अंसारी चतुर्वेदी, वहीदुल्लाह मुस्लिम लेकिन नाम में चतुर्वेदी लगाते हैं, राम के आदर्शों पर चलते हैं वहीदुल्ला चतुर्वेदी संस्कृत के विद्वान हैं वहीदुल्लाह अंसारी चतुर्वेदी 18 पुराण और गीता पढ़ चुके हैं वहीदुल्लाह चारों वेद पढ़ चुके इसलिए लिखते हैं चतुर्वेदी वहीदुल्लाह अंसारी मुस्लिम हैं, लेकिन अपने नाम के अंत में चतुर्वेदी लगाते हैं. उनका पूरा नाम सुनकर अक्सर लोग हैरान होते हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर कोई मुस्लिम चतुर्वेदी कैसे हो सकता है? हिंदू और मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग ऐसा करने के लिए उनका विरोध भी करते हैं, लेकिन इन सबसे बेपरवाह होकर वो राम के आदर्शों पर चलने के लिए दूसरों को प्रेरित करते हैं.
Dewas: फरियाद लेकर पहुंचा शख्स तो Kannod TI पर जमकर भड़के PCC चीफ Jitu Patwari, जमकर लगाई फटकार!
Dewas: फरियाद लेकर पहुंचा शख्स तो Kannod TI पर जमकर भड़के PCC चीफ Jitu Patwari, जमकर लगाई फटकार! या तो...