हैदराबाद, 10 जनवरी (भाषा) तेलंगाना के विकराबाद जिले में कथित तौर पर मिलावटी ताड़ी का सेवन करने के बाद 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई महिलाओं सहित 143 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कुछ ग्रामीणों को मतली आ रही थी, उल्टियां हो रही थी, चक्कर आ रहे थे और कई बेहोश हो गए थे, जिसके बाद इन लोगों को शुक्रवार रात से जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
अधिकारियों ने कहा कि उनमें से 17 का बहिरोगी के तौर पर इलाज किया गया जबकि अन्य की हालत स्थिर है ।
उन्होंने कहा कि व्यक्ति की मौत के सही कारणों का पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा और कहा कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।
भाषा शुभांशि दिलीप
दिलीप