मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक बस की स्टेयरिंग पर जा बैठा, अटकी 30 बच्चो की सांसे

मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक बस की स्टेयरिंग पर जा बैठा, अटकी 30 बच्चो की सांसे

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर जिले के शुजालपुर शनिवार को एक निजी स्कूल की बस में सवार 30 बच्चों की जान पर आफत बन आई। मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक बस का स्टेयरिंग पर जा बैठा और बस ले जाने का प्रयास किया। लोगों ने पकड़कर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया युवक पश्चिम बंगाल निवासी है।

पुलिस सूत्रो के अनुसार‌ कृष्णा नगर कॉलोनी के पास पंचवटी परिसर में संचालित ज्ञानदीप एकेडमी की बस शहर के विभिन्न इलाकों से कक्षा नर्सरी से दसवीं तक के बच्चों को लेकर स्कूल कैंपस की तरफ जा रही थी। तभी अकोदिया नाका के समीप बस में मौजूद ड्राइवर इशहाक ने नीचे उतर कर दूसरे गेट से बच्चों को व्यवस्थित बैठाने का प्रयास किया। तभी ड्राइविंग सीट की तरफ का गेट खुला देख एक युवक स्टेरिंग पर जा बैठा और सेल्फ स्टार्ट कर बस ले जाने की कोशिश की। झटके से बस थोड़ी आगे बढ़कर रुक गई और किसी बच्चे को कोई चोट नहीं आई।

मौके पर भीड़ ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया युवक मानसिक रूप से बीमार बताया है तथा पश्चिम बंगाल निवासी है। युवक का नाम मुक्सेदुल आलम पिता नोबीरुल आलम, उम्र 16 साल, निवासी बाबूपुर, थाना इंग्लिश बाजार, जिला मालदा, पश्चिम बंगाल बताया गया है। पकड़े गए युवक के चाचा अनवर हुसैन ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति पिछले 3 दिनों से ठीक नहीं है और वह बस चलाना भी नहीं जानता। ड्राइवर बोला, क्लीनर की तबियत खराब हुई,तो वह बस में अकेला था. उधर घटना के बाद ज्ञानदीप एकेडमी स्कूल के बस चालक इशहाक ने कहा कि बस के क्लीनर की तबीयत अचानक खराब होने से उसने कुछ देर पहले ही उसे छोड़ा था और वह बस में अकेला था। ड्राइवर का कहना है कि युवक ने बस केवल सेल्फ स्टार्ट किया था, आगे नहीं बढ़ पाया था, कोई घटना नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article