भोपाल। राजधानी के 50 से ज्यादा क्षेत्रों में आने वाले दो दिनों तक पानी सप्लाई नहीं होगी। यह कटौती 22 और 23 नवंबर को की जाएगी। इस दौरान सुभाष नगर अंडरब्रिज के पास जारी मेट्रो रेल डिपो कार्य के लिए नर्मदा मुख्य पाइप लाइन की शिफ्टिंग की जाएगी।
शिफ्टिंग के चलते भोपाल में मंगलवार और बुधवार को जिन क्षेत्रों में पानी सप्लाई बाधित रहेगी उनमें – जिंसी चौराहा, आम बरखेड़ी, कल्लाशाह का अहाता, वाली मस्जिद, यूनानी शफाखाना, ओल्ड सेमरा, मयूर विहार, पंत नगर, बाल विहार, राजेंद्र नगर, चांदबड़, सुंदर नगर, अशोका गार्डन,सुभाष नगर, अशोक विहार, वेटनरी, बोगदा पुल, जहांगीराबाद, अन्ना नगर, विकास नगर, गोविंद गार्डन, पद्मनाभ नगर, आईएसबीटी एरिया, गौतम नगर, बिहारी मोहल्ला, खजूरीकलां, अमरावतखुर्द, बरखेड़ा पठानी, समन्वय नगर, पटेल नगर, रत्नागिरी, कल्पना नगर जे-सेक्टर, वेदवती कॉलोनी, सोनागिरी ए-सेक्टर, इंद्रपुरी बी-सेक्टर, भरत नगर, जेके रोड, राजीव नगर, कोलुआ, मिनाल रेसीडेंसी, अयोध्या नगर एफ-सेक्टर, दामखेड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर, गोविंदपुरा एरिया आदि क्षेत्र शामिल हैं।