प्रियंका का योगी सरकार पर हमला, कहा- '3 महीनों में 3 पत्रकारों की हत्या'

प्रियंका का योगी सरकार पर हमला, कहा- '3 महीनों में 3 पत्रकारों की हत्या'

भोपाल: कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा( Priyanka Gandhi Vadra) ने प्रदेश की योगी सरकार(Yogi government) पर पत्रकारों की सुरक्षा (security of journalists) में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा है कि पत्रकारों की स्वतंत्रता को लेकर उसका रवैया निंदनीय है।


'3 महीनों में 3 पत्रकारों की हत्या'

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि पत्रकारों को सुरक्षा देने में यह सरकार असफल साबित हो रही है और इसी का परिणाम है कि पिछले तीन माह के दौरान हर माह एक पत्रकार की हत्या हो रही है। प्रशासन खुद पत्रकारों के प्रति उदासीन रवैया अपनाए हुए है और इसी का परिणाम है कि खबर लिखने पर राज्य में लगातार पत्रकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

'11 पत्रकारों पर खबर लिखने के चलते FIR'

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि 19 जून -  शुभममणि त्रिपाठी की हत्या, 20 जुलाई -  विक्रम जोशी की हत्या, 24 अगस्त-  रतन सिंह की हत्या, बलिया। पिछले तीन महीनों में तीन पत्रकारों की हत्या। 11 पत्रकारों पर खबर लिखने के चलते प्राथमिकी दर्ज। उत्तर प्रदेश सरकार का पत्रकारों की सुरक्षा और स्वतन्त्रता को लेकर ये रवैया निंदनीय है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article