शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर पहुँचे प्रदेश के PWD राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में अच्छी सड़कों का जाल बिछाने के लिए सरकार ने काम किया है। आत्म-निर्भर मध्य प्रदेश के सपने को साकार करने की दिशा में ग्रामीण अंचल में सुदृढ़ सड़कों को बिछाने का लक्ष्य निर्धारित किया जाकर लोक निर्माण विभाग द्वारा 2333 करोड़ 17 लाख रूपये की लागत से 453 सड़क मार्गों और 20 पुलों के निर्माण की स्वीकृति के साथ काम किये जा रहे है।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय राजमार्गों एवं अन्य गुणवत्तापूर्ण मार्गों के निर्माण और उन्नयन से यातायात की सुगमता के साथ ही मालवा क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों में भी वृद्धि होगी।
उन्हौने ने कहा कि राज्य सरकार चारों तरफ सड़कों के जाल बिछाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेश के आर्थिक विकास की धुरी ग्रामीण सड़कों को प्राथमिकता से बनाने का लक्ष्य राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है।
PWD राज्यमंत्री श्री धाकड़ ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अपने प्रभार के विधानसभा क्षेत्र चाणस्मां जिला पाटन गुजरात में भाजपा प्रत्याशी दिलीप भाई ठाकौर जो कि पहले गुजरात में मोदीजी के मंत्रीमंडल में मंत्री रहे है और वह 1999 से विधायक है के समर्थन में शक्ति केंद्र तक पहुंचे हैं। जहां पांच बूथों पर एक शक्ति केंद्र बनाया गया हैं और प्रवासी कार्यकर्ता वहां स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ सहयोगी की भूमिका अदा कर रहे हैं।
राज्यमंत्री श्री धाकड़ ने कहा कि चुनावी अभियान में कई नुक्कड़ सभाएं कर केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को सामने रखा वहीं मध्य प्रदेश की महिला, बालिका, किसान, गरीब, युवा सहित विभिन्न् वर्गों की कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से बताया गया।