इंदौर/दतिया/डबरा। मध्य प्रदेश के इंदौर और दतिया जिले में शुक्रवार को लूट की घटनाएं सामने आईं हैं। पहली घटना इंदौर से है, जहां दो अज्ञात लोगों ने पेट्रोल पंप पर कट्टे की नोक पर लूट की घटना को अंजा दिया वहीं दूसरी घटना दतिया की है जहां एक किसान से अज्ञात लोगों ने लूट की वारदता की गई। दोनो ही लूट की घटनाओं में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर में एक पेट्रोल पंप पर दो अज्ञात लोगों ने बाइक में पेट्रोल डाल रहे कर्मचारी को बंदूक दिखते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस लूट की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह पेट्रोल पंप कर्मचारी को दो लोगों ने हवाई फायर करते हुए धमकाया और करीब 20 हजार रुपए की लूट को अंजाम दिया। हथियारबंद यह बदमाश बेखौफ लूट की घटना को अंजाम देकर निकल गए। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। यह घटना सिमरोल थाना क्षेत्र के 9 मील स्थित भारत पेट्रोल पंप की बताई जा रही है।
सब्जी ले रहे किसान को लूटा
इधर मध्य प्रदेश के ही दतिया में सब्जी ले रहे एक किसान के साथ लूट की मामला सामने आया है। बताया गया कि यह किसान मूंगफली बेचकर सब्जी ले रहा था। इसी दौरान दो किसान के साथ अज्ञात बदमाशों ने की 20 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सेवड़ा चुंगी की बताई जा रही है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। पीड़त किसान का नाम रघुवीर सिंह बताया जा रहा है।
पूर्व मंत्री इमरती देवी चढ़ा पारा
वहीं लूट से संबंधित एक खबर ग्वालियर से सामने आ रही है। यहां डबरा में बढ़ती लूट और अपराध की घटनाओं पर पूर्व मंत्री इमरती देवी का पारा चढ़ गया है। नाराज इमरती ने मोर्चा खोल दिया है। पूर्व मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार होने के बावजूद अपराध नहीं रुक रहे हैं। पुलिस हमारी सुन नहीं रही है। इमरती देवी ने कथित तौर पर सीएम को चेलेंज दिया है कि मैं माननीय सीएम साहब से भी कहना चाहती हूं, कि डबरा में हो रही घटनाओं को रोकें नहीं तो हम इस डबरा में बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे। अब अपराध को हम नहीं झेल पाएंगे।