शाजापुर /आदित्य शर्मा की रिपोर्ट
शाजापुर जिले की सुनेरा पुलिस ने शातीर बदमाश चोरो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। स्थानीय सीसीटीवी पुलिस कन्ट्रोल रूम में SP जगदीश डावर ने चोरी का खुलासा किया इस दौरान एएसपी टी.एस. बघेल भी मौजूद रहे। उन्हौने बताया कि सुनेरा पुलिस थाने पर फरियादी पंकज पिता रामचन्द्र पाटीदार नि. पनवाड़ी द्वारा 04 विद्युत मोटर जलधारा चोरी होने की रिपोर्ट थाने पर की थी इसके पश्चात पुनः फरियादी अंबाराम पिता शिवलाल गुर्जर नि. बकानी ने आईसर गांड़ी की बैटरी चोरी होने की रिपोर्ट थाने पर की थी फिर पुनः फरियादी घनश्याम पिता ललताशंकर शर्मा नि. पनवाड़ी द्वारा लोहे के सरिए की भारी कुल वजनी 50 किलो कीमती करीब 3000 रू. की चौरी हो जाने की रिपोर्ट थाने पर की थी।
उक्त हो रही चौरी की लगातार घटनाओं के मद्देनजर टीम गठित की जाँच शुरु की जिसमें पुलिस को अपने विश्वषनीय सूत्रों से जानकारी मिला कि पनवाड़ी निवासी उस्मान तथा सद्दाम 02 भाई जो कबाड़ी का काम कर रहे है यह रात को पानी की मोटर कटर से काट रहे हैं। सूचना की तस्दीक की गई तथा दोनों को पकड़ा जाकर पूछताछ कर मुख्य आरोपीगणों को गिरफ्तार कर चौरी गई पानी की मोटर 04 नग, लौहे के सरिए की भारी व एक आईसर की बैटरी कुल कीमती करीब 38000 रू की बरामद की गई।
SP डावर ने बताया कि उक्त कार्यवाही में आरोपीगण युनुस उर्फ कल्लु पिता रफीक, जावेद पिता रज्जाक, सद्दाम पिता अजीज, उस्मान पिता अजीज व इमरान पिता अफजल एवं रहमान पिता हुसैन खाँ व पवन पिता समंदर सिंह नट कॊ गिरफ्तार किया जाकर उनसे 04 विद्युत मोटर कीमती करीब 25000 रू एक लोहे के सरिए की भारी कीमती करीब 3000 रू तथा एक आईसर गाड़ी की बैटरी कीमती करीब 10000 रू. कुल कीमती 38000 रू. का माल बरामद किया गया है।
एसडीओपी दीपा डोडवे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनीष दुबे द्वारा उक्त चौरियों की पतारशी में अपनी टीम द्वारा कार्रवाई में उनि छत्रसाल सिंह पंवार, सउनि दिलीप भिलाला, प्रआरगण 196 सुधीर यादव, 253 बैजनाथ सिंह, आरगण 558 धर्मेन्द्र गुर्जर, 349 अरुण यादव तथा 256 कपिल यादव की सराहनीय भूमिका रही। उक्त कार्यवाही पर प्रोत्साहन हेतु एसपी श्री डावर द्वारा इनाम की घोषणा भी की गई है।