नैशनल लोक अदालत में बिछड़े पति-पत्नि को मिलाकर 6 वर्षीय हर्ष के साथ दिलाई शपथ

नैशनल लोक अदालत में बिछड़े पति-पत्नि को मिलाकर 6 वर्षीय हर्ष के साथ दिलाई शपथ

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर में नैशनल लोक अदालत में एक प्रकरण में अदालत ने समझौते के आधार पर पति-पत्नि और पुत्र को एक किया है। जिला न्यायालय में शाजापुर की हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी श्रीमती लक्ष्मी अपने पति के विरुद्ध डेढ़ वर्ष पूर्व विवाह विच्छेद हेतु कुटुम्ब न्यायालय में धारा 13 हिंदू विवाह अंतर्गत आवेदन प्रस्तुत किया था एवं साथ में ही घरेलू हिंसा व दहेज प्रताड़ना का प्रकरण न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय में प्रस्तुत किया था।

publive-image

वहीं उसके पति विनोद ने भी कुटुम्ब न्यायालय में अपने अभीभाषक़ सईद पठान बेरछा के माध्यम से दाम्पत्य जीवन की पुनर्स्थापना हेतु कुटुम्ब न्यायालय में दावा प्रस्तुत किया था। इनका एक पुत्र हर्ष 6 वर्ष भी है

publive-image

दोनो दम्पत्ति को प्रभारी ज़िला जज एवं लोक अदालत प्रभारी मो अजहर खान विशेष न्यायाधिश व सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेंद्र देवड़ा व न्यायाधिश आदिल अहमद खान मजिस्ट्रेट डॉ. स्वाति चौहान के मार्गदर्शन में समझाईश व अभिभाषक़ पंकज जाधव, अभिभाषक़ जावेद पठान, अभिभाषक़ सावेद पठान बेरछा के सहयोग से दोनो पति पत्नि को अपने पुत्र के साथ में सुखमय जीवन जीने के लिए शपथ दिलाकर एक दूसरे को फूल माला पहना कर साथ में रवाना किया। इस अवसर पर मुकेश वर्मा, सुनील परमार, इरफ़ान मंसूरी सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article