नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर झलकी गोविंद सिंह की नाराजगी, कहा- कांग्रेस में कुछ भी संभव है

नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर झलकी गोविंद सिंह की नाराजगी, कहा- कांग्रेस में कुछ भी संभव है

भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह (Govind Singh) की नाराजगी एक बार फिर खुलकर सामने आई है। नेता प्रतिपक्ष की दौड़ से बाहर होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कुछ भी मुमकिन है। मुझसे कुछ लोगों को तकलीफ रही होगी इसलिए मुझे नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया गया। उनके इस बयान के सियासी गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे हैं।

वहीं अवैध खनन को लेकर प्रदेश के दो वरिष्ठ नेता खनिज विकास निगम के अध्यक्ष प्रदीप जयसवाल और पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह के बीच जुबानी जंग जारी है।

दोनों ने ही प्रदेश में अवैध उत्खनन के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है। प्रदीप जयसवाल ने गोविंद सिंह को मलखान सिंह से भी बड़ा डकैत बता दिया तो गोविंद सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि वो क्या है इसके लिए किसी प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article