दिल्ली सरकार देने वाली है बड़ा झटका ! बीएस-3 पेट्रोल, बीएस-4 डीजल वाहनों पर लग सकती है रोक

दिल्ली सरकार देने वाली है बड़ा झटका ! बीएस-3 पेट्रोल, बीएस-4 डीजल वाहनों पर लग सकती है रोक

नई दिल्ली।  दिल्ली सरकार 31 दिसंबर को फैसला करेगी कि राष्ट्रीय राजधानी में बीएस-तीन पेट्रोल और बीएस-चार डीजल चौपहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए या नहीं। परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह बयान ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ (ग्रेप) पर उप-समिति द्वारा दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से प्रदूषण विरोधी योजना के चरण तीन के तहत प्रतिबंधों को लागू करने के निर्देश के तुरंत बाद आया।

उप-समिति ने एक समीक्षा बैठक में कहा कि शांत हवाओं और स्थिर वायुमंडलीय स्थितियों के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के ‘गंभीर’ श्रेणी में जाने की संभावना है। दिल्ली में 24 घंटे का औसत एक्यूआई शुक्रवार को 399 रहा। उल्लेखनीय है कि 201 और 300 के बीच एक्यूआई को ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “हम इस बात की समीक्षा करेंगे कि शनिवार को दिल्ली में बीएस-तीन पेट्रोल और बीए-चार डीजल चारपहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत है या नहीं।” ग्रेप स्थिति की गंभीरता के अनुसार राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण विरोधी उपायों का एक तंत्र है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article