जब सज-धज कर निकला भूरा,राजा और चन्द्रा, लोग देखते रह गए

जब सज-धज कर निकला भूरा,राजा और चन्द्रा, लोग देखते रह गए

शाजापुर/आदित्य शर्मा: शाजापुर में गोवर्धन पर्व के दौरान ढोल व ताशा पार्टी के साथ बजती सुन्दर धुन पर राजा, भूरा व चन्द्रा सज-धज कर चल समारोह में निकले जिसके जरिए लोगों का मनमोह लिया कुछ ऐसा ही माहौल बुधवार को नगर के नई सड़क क्षेत्र में गोवर्धन पूजा के दिन नजर आया।

publive-image

गौरतलब है कि शहर में गवली समाजजनों ने परम्परागत परम्पराओं का निर्वहन करते हुए अपने-अपने पशुधन जिसमें विशेषतौर पर पाडो को सजा-धजा कर गोवर्धन पूजा के पूर्व सड़को पर घुमाया।

publive-image

अच्छी तरह से सजे-धजे राजा, भूरा व चन्द्रा नामक पाड़ो को सड़को पर घुमता देख लोगों में गजब का उत्साह दिखा कि कहीं पडो की लङाई होगी। जिस गवली समाजजनों ने बताया कि हमारी वर्षों से परम्परा चली आ रही है कि गोरर्धन पूजा के पूर्व पशुधन की साज सज्जा कर उन्हें कुछ दुर तक घुमाया जाता है जिसका निर्वहन उनके द्वारा किया गया।

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article