जब अचानक पहुंचे SP, किया खाने की गुणवत्ता का निरीक्षण

जब अचानक पहुंचे SP, किया खाने की गुणवत्ता का निरीक्षण

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर एसपी जगदीश डावर पुलिस लाइन पहुंचे। यहां उन्हाैने ग्राउंड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली और पुलिसकर्मियों को बेहतर टर्न आउट का निर्देश दिया। इसके बाद पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हौने आवासो का निरीक्षण कर सुविधाओं के बारे में आवासो में रह रहे पुलिस परिवारजनों से चर्चा की और अधीनस्थों को साफ-सफाई सहित अन्य बिंदुओं को लेकर निर्देश दिये।

publive-image

निरीक्षण में एसपी श्री डावर ने एसएएफ मैश की भोजनालय में पहुंचकर भोजन बनाने व खाने की गुणवत्ता को स्वयंम ने भोजन कर परखा। इसके पूर्व उन्हौने परिवहन शाखा में वाहनों का निरीक्षण किया और वाहनों के बारे में जानकारी हासिल की। इतना ही नहीं उन्होंने वाहनों को चलवाकर उनकी वस्तुस्थिति से भी अवगत हुए।

publive-image

इस दौरान उन्हाैने रेडियो ऑफिस, एसएएफ बैरिक, एसएएफ मैश, एसएएफ कार्यालय, रक्षित निरीक्षक कार्यालय, निर्माणाधीन आवास, निर्माणाधीन डॉक कैनल का निरीक्षण किया। इस दौरान सामान्य कमियां पाईं गईं, जिसे ठीक करने की हिदायत दी।

publive-image

साप्ताहिक परेड में परेड कमांडर विक्रम सिंह भदौरिया एवं सहायक परेड कमांडर सुश्री सीमा मौर्य रहे। इस अवसर पर एएसपी टी.एस.बघेल, डीएसपी ए.के.शर्मा, एसडीओपीगण भविष्य भास्कर, श्रीमती दिपा डोङवे सहित संबंधित अधिकारी व पुलिस कर्मचारीगण मौजूद थे।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Video-2022-11-11-at-5.33.21-PM.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article