चुनाव से पहले बड़ा झटका, राष्ट्रीय प्रवक्ता बीजेपी में शामिल

चुनाव से पहले बड़ा झटका, राष्ट्रीय प्रवक्ता बीजेपी में शामिल

उत्तर प्रदेश की खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है, लेकिन उपचुनाव होने से पहले समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता को टिकट नहीं मिलने के बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए है। रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अभिषेक चौधरी को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।

जानकारी के अनुसार अभिषेक चौधरी खतौली विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे थें, लेकिन पार्टी ने उन्हें दरकिनारा करते हुए मदन भैया को चुनावी मैदान में उतार दिया। अभिषेक चौधरी और उनके समर्थकों ने रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी से मुलाकात कर टिकट बदलने की मांग करते हुए अल्टीमेटम दिया था। अल्टीमेटम पूरा होने के बाद अभिषेक चौधरी ने बीजेपी का दामन थाम लिया।

मामले में अभिषेक चौधरी का कहना है कि बाहरी प्रत्याशी कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधानसभा में सर्व समाज के लोग एकत्रित हैं। लोगों ने निर्णय लिया है कि यहां पर स्थानीय प्रत्याशी को चुनाव लड़ना चाहिए। चाहे वही कोई भी हो, जिसने राष्ट्रीय लोकदल के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया हो और जो यहां मेहनत कर रहा हो। स्थानीय प्रत्याशी के चुनाव लड़ाया जाता तो हम उसे तन-मन-धन से लड़ाते।

चौधरी ने आगे कहा है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुए हैं। बीजेपी उन्हें जो जिम्मेदारी देगी वह उसका पालन करेंगे। आपको बता दें कि उपचुनाव से रालोद को यह बड़ा झटका है। यह भी बता दें कि बीजेपी ने खतौली सीट से विकर्म सैनी की पत्नी राजकुमार सैनी को उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article