भोपाल। बागमुगालिया bagmugaliya thana स्थित डुप्लेक्स में डिप्टी सेक्रेटरी deputy secretary death का दाे दिन पुराना शव मिला है। आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ डिप्टी सेक्रेटरी लखन सिंह टेकाम deputy secretary Lakhan Singh Tekam की का शव death मिलने के बाद लोगों ने इसकी सूचना bhopal police पुलिस को दी।
जानकारी के अनुसार डिप्टी सेक्रेटरी लखन सिंह टेकाम और पत्नी के बीच बातचीत बंद थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस का कहना है कि डिप्टी सेक्रेटरी लखन सिंह टेकाम की मौत किन कारणों से हुई इसकी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बार ही असली वजह पता चल सकेगी।
खाने की थाली नहीं उठी तो पत्नी को अनहोनी का अंदेशा
डिप्टी सेक्रेटरी लखन सिंह टेकाम और पत्नी के बीच बातचीत बंद थी। पत्नी रोजाना खाने की थाली डिप्टी सेक्रेटरी लखन सिंह टेकाम के कमरे के बाहर रख देती थी। और डिप्टी सेक्रेटरी लखन सिंह टेकाम खाने की थाली उठाकर खा लेते थे , लेकिन दो दिन पहले डिप्टी सेक्रेटरी लखन सिंह टेकाम की पत्नी ने खाने की थाली रखी पर दो दिन तक खाने की थाली नहीं उठी तो पत्नी को शक हुआ।
पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया
शक होने के बाद जब कमरे का दरवाजा तोड़ा तो सेक्रेटरी लखन सिंह टेकाम मृत हालत में मिले। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। टीआई का कहना है कि शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। संभवत: उनका लीवर डैमेज हुआ होगा।
ड्यूटी पर नहीं जा रहे थे
सेक्रेटरी लखन सिंह टेकाम इसके पहले चार इमली में सरकारी आवास में रहते थे। टेकाम जून माह में ही बागसेवनिया स्थित डुप्लेक्स में शिफ्ट हुए थे। बागसेवनिया पुलिस का अंदाजा है कि उनकी मौत दो दिन पहले हुई होगी। गौरतलब है कि सेक्रेटरी लखन सिंह टेकाम रक्षाबंधन के बाद से ही ड्यूटी पर नहीं जा रहे थे।