खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के घर छापामार कार्रवाई, आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज

खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के घर छापामार कार्रवाई, आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज

भोपाल: लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta police) ने मंगलवार की सुबह खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना (Mineral Officer Pradeep khanna) के घर छापामार कार्रवाई की है। पुलिस को खन्ना के खिलाफ आय से ज्यादा संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद टीम ने उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए भोपाल (bhopal), इंदौर (indore) समेत उनके कई ठिकानों पर छापा मारा है।

आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज

प्रदीप खन्ना के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। लोकायुक्त पुलिस की एक टीम ने मंगलवार सुबह इंदौर के पटेल नगर स्थित उनके फ्लैट और भोपाल की टीम ने गौतम नगर, गोविंदपुरा स्थित उनके एक बंगले में छापामार कार्रवाई की।

publive-image

इसे भी पढ़ें- पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में एमपी में 7 दिन का राजकीय शोक, नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

मिली जानकारी के अनुसार शुरूआती जांच के जौरान भोपाल में 9 लाख रुपये नगद, दो पहिया और चार पहिया बरामद किए गए हैं। इसी के साथ टीम को भोपाल और इंदौर से कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं।

publive-image

आपको बता दें, प्रदीप खन्ना वर्तमान में श्योपुर जिले में कार्यरत हैं, इससे पहले वो इंदौर में पदस्थ थे। फिलहाल लोकायुक्त टीम की कार्रवाई इंदौर और भोपाल समेत उनके तीन ठिकानों पर जारी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article