क्यों होती है पानी की बोतल पर ये धारियां, क्या है इनका काम

क्यों होती है पानी की बोतल पर ये धारियां, क्या है इनका काम

आप ट्रेन से सफर से करते ही होंगे, और अगर किया है तो आपने ट्रेनों में मिलने वाला बंद बोतल पानी भी खरीदा होगा, क्या आपने कभी गौर किया है कि बंद पानी की बोलत में धारियां जैसी बनावट होती है, लेकिन आखिरकार ये धारियां हर पानी की बोतल में क्यो होती है, आखिर इनको क्यों बनाया जाता है।

publive-image

आपने इस बात पर भी गौर किया होता कि मिनिरल बॉटल का ब्रैंड बदल दिया जाता है। लेकिन उसकी डिजाइन कभी नही बदली जाती और अगर बदल भी गई तो बोतल में धारियां जरूर दी जाती है।

publive-image

दरसअल, बोतल में दी जाने वाली धारियों के पीछे एक विज्ञान छुपा हुआ है। बोतल में दी जाने वाली इन लाइनों का कनेक्शन बोतल की सेफ्टी के लिए होता है।

publive-image

यह लाइने बोलत को मजबूती प्रदान करती है। प्लास्टिक की बोतल काफी सॉफ्ट होती है। जब बोतल में से पानी कम हो जाता है तो वह पिटचने लगती है। ऐसे में बोतल के डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है। और पानी बाहर निकलने की संभावना बढ़ जाती है। वही ये लाइने ग्रिप का काम भी करती है।

publive-image

जब हम बोतल को पकड़ते है तो वह हाथ से छूट नहीं पाती है। इसलिए पानी की बोतलों में लाइने बनाई जाती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article