कोविड महामारी के संकट को देखते हुए, नए वर्ष पर जारी की गाइडलाइन्स

कोविड महामारी के संकट को देखते हुए, नए वर्ष पर जारी की गाइडलाइन्स

वैश्विक महामारी फाविस 19 के SARS COV 2 वायरस में निरंतर होने वाले म्युटेशन के कारण आगामी त्योहार एवं नववर्ष को दृष्टिगत रखते हुए सरकार ने गाइडलाइन्स जारी कर दी है। जारी गाइडलाइन्स के अनुसार

• पूर्व में जारी Operational Guidelines for revised surveillance Strategy for Covid-19 का प्रभावी अनुपालन किया जाए,

• इन्फ्युजा जैसी बीमारी (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (SARI) के प्रकरणों की नियमित जिलेवार निगरानी व रिपोर्टिंग IHIP Portal पर की जाए। प्रकरणों की वृद्धि होने पर सक्त का कोचिङ-11 परीक्षण भी किया जा सकता है।

• कोविय-19 परीक्षण दिशा-निर्देशानुसार RT-PCR एवं Antigen परीक्षण निर्दिष्ट अनुपात अनुसार सभी जिलों द्वारा किया जाए।

• समुदाय के कोचिङ-19 पॉजिटिव प्रकरणों के अधिक से अधिक सैम्पल Whale: Genome Sequencing (Wes) हेतु भेजा जाए ताकि समावित नये वरीयट की तत्काल पहचान हो सके।

• समुदाय में टीकाकरण संबंधी जागरूकता हेतु Precaution dose पर विशेष ध्यान केन्द्रित कर कोडि-19 टीकाकरण के प्रयासों को बढ़ावा दिया जाए। आगामी उत्सवों की तैयारियों के लिए आवश्यक है कि कार्यक्रम आयोजका द्वारा भी का उचित प्रबंधन किया जाए विशेष रूप से Indoor setting में पर्याप्त वेंटेलेशन एवं मास्क का उपयोग सुनिश्चित किया जाए।

• कोविड- 19 अनुरूप व्यवहार के पालन सहित उपरोक्त गतिविधियां संपादित कराना सुनिश्चित करें।

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article