/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/1-3.jpg)
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly session) का सत्र शुरु हो गया है जहां कार्यवाही अभी भी जारी है। कोरोना वायरस (corona virus) को देखते हुए सदन में विशेष एहतियात बरते गए। सदन में विधायक मास्क और शील्ड पहनकर पहुंचे।
सत्र के पहले दिन सदन में पूर्व सीएम अजीत जोगी (Former CM Ajit Jogi) को श्रद्धांजलि दी गई। सीएम भूपेश बघेल ने अजीत जोगी को सपनों का सौदागर बताया। उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ में अर्थव्यवस्था की जोगी ने नींव रखी थी। उनका व्यक्तित्व महान था।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2020/08/1.2.jpg)
एक सीट पर दो विधायक
अधिकारियों के अनुसार सदन के भीतर अब एक सीट पर दो ही विधायक बैठ सकेंगे तथा उनके बीच कांच की दीवार होगी। इसके अलावा 11 अतिरिक्त सीटों की भी व्यवस्था की गई है। विधानसभा स्पीकर चरण दास महंत ने सोमवार को विधानसभा परिसर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए उपायों का जायजा लिया।
मास्क या फेस कवर का इस्तेमाल
उन्होंने कहा कि विधायकों को विधानसभा परिसर के भीतर शारीरिक दूरी पालन करना होगा। इसके अलावा उन्हें मास्क या फेस कवर का इस्तेमाल और समय-समय पर अपने हाथों को सैनेटाइज करना या धोना अनिवार्य है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us