केन्द्र सरकार पर कपिल सिब्बल ने कसा तंज, कहा- 'पकोड़े तलने का वक्त आ गया है'

केन्द्र सरकार पर कपिल सिब्बल ने कसा तंज, कहा- 'पकोड़े तलने का वक्त आ गया है'

Photo source: https://twitter.com/KapilSibal

दिल्ली: GDP को लेकर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल (Congress leader Kapil Sibal) ने ट्वीट करते हुए केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा है कि GDP में 23.9 फीसदी की गिरावट आई है।

कपिल सिब्बल (Congress leader Kapil Sibal) ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी (PM Modi) के चुनावी नारे याद दिलाते हुए सवाल किया है कि मोदीजी क्या आपको आपकी बातें याद हैं। सिब्बल ने अच्छे दिन, सबका साथ सबका विकास नारे के साथ ही पीएम मोदी के संबोधनों में कई बार कही गई उस बात का भी उल्लेख किया है। जिसमें पीएम मोदी कहते थे कि 'आपने कांग्रेस को साठ वर्ष दिए, मुझे केवल साठ महीने दो।

कपिल सिब्बल ने कहा कि पकौड़े तलने का समय आ चुका है। उन्होंने कहा कि 'सिर्फ भाषण ,जीरो शासन'. बता दें कि एक दिन पहले ही जीडीपी के आंकड़े जारी किए गए हैं जिसमें 23.9 फीसदी की ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार के शासन को लेकर भी तंज किया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article