कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, उप संचालक के विरुद्ध भेजा प्रस्ताव

कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, उप संचालक के विरुद्ध भेजा प्रस्ताव

शाजापुरआदित्य शर्मा : शाजापुर में शासन के निर्देशों के अनुसार जिले में उर्वरक वितरण व्यवस्था संबंध में कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का संयुक्त दल गठन किया जाकर कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।

publive-image

कलेक्टर श्री जैन ने शाजापुर एवं शुजालपुर अनुविभाग में भ्रमण कर उर्वरक वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया था और मार्कफेड के डबल लाक गोडाउन तथा निजी विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण करने पर शासन निर्देशानुसार कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा मार्कफेड के डबल लाक गोडउन पर निजी विक्रेताओं के काउंटर लगाकर पर्ची वितरण की कोई व्यवस्था की जाना नहीं पाये जाने से कलेक्टर श्री जैन द्वारा किसान कल्याण तथा कृषि विकास उप संचालक केएस यादव के विरुद्ध कार्यवाही के लिए संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास म०प्र० भोपाल को प्रस्ताव भेजा गया है। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी (कृषि) शुजालपुर एसएन सोनानिया को भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

publive-image

जिले में दिये गये निर्देशों की अवहेलना करने पर ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी विकास खण्ड शाजापुर मुकेश कुमार ब्राह्मणे, राजस्व निरीक्षक वृत-1 तहसील शाजापुर गोवर्धनलाल राजोरिया तथा पटवारी हल्का क्रमांक 05 तहसील शाजापुर मोहनलाल चौहान को कारण बताओ सूचना पत्र दिया गया हैं। इन्हें ग्राम पनवाड़ी में उर्वरक फुटकर विक्रेता फर्म सुनिल ट्रेडर्स तथा गायत्री जनरल स्टोर्स से संबंधित कार्य सोंपे गये थे। विगत दिवस कलेक्टर के ग्राम पनवाड़ी के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उक्त तीनों कर्मचारी में किसी भी दुकान पर उपस्थित नही पाये गये थे। इनके द्वारा मध्य प्रदेश शासन की योजना के कियान्वयन के संबंध में शासन निर्देशों एवं अपने वरिष्ठ अधिकारी आदेशो की अव्हेलना करते हुए सौंपे गये दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही बरतने के कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

publive-image

शाजापुर में उर्वरकों का प्रर्याप्त भण्डारण

जिला प्रशासन द्वारा उर्वरक वितरण व्यवस्था पर निगरानी रखी जा रहीं हैं। वर्तमान में शाजापुर शहर में यूरिया का 220 मे. टन का भण्डारण है। जिले में उर्वरकों का प्रयाप्त भण्डारण है। शाजापुर शहर के 06 विक्रय केन्द्रो से यूरिया का वितरण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article