कमलनाथ की बैठक, 2023 के चुनाव में इन नेताओं को नहीं मिलेगा टिकट

कमलनाथ की बैठक, 2023 के चुनाव में इन नेताओं को नहीं मिलेगा टिकट

मध्य प्रदेश में अगले साल 2023 में विधानसभा के चुनाव होने है। चुनाव में भले ही अभी एक साल का समय बचा हो लेकिन मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अभी से जमीनी स्तर तक तैयारियां शुरू कर दी है। आगामी चुनावों को लेकर प्रदेश कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कमलनाथ ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। आयोजित बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की समीक्षा की। इसके अलावा नगरीय निकाय के नतीजों की समीक्षा भी की गई।

जयवर्धन का बड़ा बयान

बैठक के दौरान कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने बड़ा बयान दिया। दरअसल, कांग्रेस ने आज नगरीय निकाय सम्मेलन आयोजित किया, इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने नगरीय निकाय चुनावों में जीते प्रत्याशियों को सम्मानित किया है, निकाय चुनाव के सभी प्रत्याशियों को सम्मेलन में बुलाया गया गया था। इस दौरान पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कमलनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर पार्षद हमे मजबूत करते हैं, पहली बार इस तरह का सम्मेलन किया जा रहा है, ये सिर्फ कमलनाथ ही कर सकते हैं। 2023 के चुनाव में भी पार्षदों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इसलिए विधानसभा चुनाव को लेकर जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।

इन नेताओं को नहीं मिलेगा टिकट

बता दें कमलनाथ ने नगरीय निकाय चुनाव के परिणामों की सराहना की। कमलनाथ ने निकाय चुनाव में जीते सभी पदाधिकारियों को 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू करने की बात कही। वही बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि घर में बैठने वाले नेताओं को टिकट नहीं मिलेगा। जो नेता जमीन पर जनता के लिए काम करेंगे टिकट उन्ही को मिलेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article