समय कब निकल जाता है, पता ही नहीं चलता। समय के साथ साथ महंगाई दर भी आसमान छूने लगती है। महंगाई के इस दौर में सपने पूरा करना आम लोगों के लिए मुश्किल है। वक्त के साथ साथ कई चीजे बदल जाती है, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस बुलेट के बिल को ही देख लो। आपने कभी सोचा नहीं होगा की युवाओं की सबसे पसंदीदा बाइकों में शुमार रॉयल एनफील्ड की कीमत कभी इतनी कम हो सकती है।
दरअसल, इंस्टाग्राम पर 1986 में रॉयल एनफील्ड बुलेट का एक बिल वायरल हो रहा है। जिसमें 350 cc की बुलेट की क़ीमत ने लोगों को हैरान कर गया। जो बुलेट आज 1.60 लाख से शुरू होती है, वो कभी मात्र ₹18,700 की मिला करती थी। रॉयल एनफील्ड के ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1986 का जो बिल साझा किया गया है उसमें 350 सी की बुलेट की कीमत मात्र ₹18,700 दी गई है। जिसे देख लोग बोल उठे- इतने के तो केवल पार्ट्स आते हैं। तो वहीं दूसरे यूज़र ने कहा मेरी बाइक इतने का तेल पी जाती है।
इंटरनेट पर वायरल हो रहा है बिल
सोशल मीडिया पर दादा के जमाने का यह बिल काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि आज के समय में इतनी सस्ती वाइक मिल जाए तो मजा आ जाए। तो कोई उस समय का गणित समझा रहा है। लेकिन बिल अभी भी तेजी से वायरल हो रहा है।