उमा भारती ने उठाया बारिश का लुत्फ, ट्वीट कर शेयर की तस्वीर

उमा भारती ने उठाया बारिश का लुत्फ, ट्वीट कर शेयर की तस्वीर

भोपाल: मध्यप्रदेश में लंबे समय बाद बारिश का दौर शुरू हुआ। खासतौर पर भोपाल के लोगों को इसका इंतजार था। बारिश भी ऐसी हुई कि सड़कों पर पानी भर गया। इतने दिनों बाद हुई बारिश से लोगों को तकलीफ तो हुई मगर लोगों ने इसका लुत्फ भी उठाया आपको एक ऐसी तस्वीर दिखाते है।

ये तस्वीर बीजेपी की वरिष्ठ नेता मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ( Uma Bharti) की है। जब भोपाल में बारिश हुई तो उमा भारती खुद को रोक नहीं सकी और उन्होंने बारिश का जमकर लुत्फ उठाया। खुद उमा भारती ने ट्वीट कर अपनी ये तस्वीर शेयर की है।

लिखा कि हवा, पानी यह प्रकृति के महत्वपूर्ण अंग हैं फिर तो यह मेघों से बरसा हुआ पानी था जिसने अपने आशीर्वाद से हमको सराबोर कर दिया। अच्छा पानी बरसे, अच्छी खेती हो, मध्यप्रदेश खुशहाल रहे। मेरे बहुत लंबे प्रवास रहे जहां बहुत उमस थी। आज जब जोर से पानी बरसा तो हमारे छत के पाइप से गिर रहे पानी एवं खुले आकाश से आ रही बौछार में मैंने एवं बेटी नित्या ने बौछारों में स्नान करने का आनंद लिया ईश्वर को धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article