मुजफ्फरनगर, 12 जनवरी (भाषा) देश में बर्ड फ्लू के खतरे के बीच, उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक कॉलेज के परिसर में एक प्रवासी पक्षी के अवशेष मिलने के बाद कॉलेज को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पक्षी के अवशेष सोमवार को मिले थे।
मुख्य पशुपालन अधिकारी यशवंत सिंह ने कहा कि एक टीम ने कंकाल को एकत्र किया और उसे एवियन इन्फ्लूएंजा का पता लगाने हेतू फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि कॉलेज को साफ सफाई के लिए एक दिन के लिए बंद कर दिया गया।
भाषा कृष्ण नरेश
नरेश