आज का मुद्दा: 'महाराज' की 'अगस्त क्रांति' !

आज का मुद्दा: 'महाराज' की 'अगस्त क्रांति' !

भोपाल: ग्वालियर चंबल (Gwalior Chambal) में कल बीजेपी का मेगा शो होगा। बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार महाराज अपने गढ़ में पहुंचेंगे। जिसमें सीएम शिवराज समेत बीजेपी के दिग्गज शामिल होंगे। एक तरह से चंबल ग्वालियर की 16 सीटों के लिए ये बीजेपी के प्रचार अभियान का आगाज होगा।

मध्यप्रदेश की राजनीति में बड़ा उलटफेर होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पहली बार बतौर बीजेपी सांसद अपने गढ़ ग्वालियर पहुचेंगे। उनके स्वागत में कुछ उत्साही समर्थकों ने टाइगर जिंदा के पोस्टर लगाए हैं। ये पहला मौका होगा जब ग्वालियर के मेगा मंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीडी शर्मा, नरोत्तम मिश्रा, और प्रभात झा समेत बीजेपी के दिग्गज दिखाई देंगे।

इस शक्ति प्रदर्शन के दौरान बीजेपी तीन दिनों का सदस्यता अभियान भी चलाएगी। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। बीजेपी इस मेगा शो से मनोवैज्ञानिक दवाब बनाना चाहती है। माना जा रहा है कि मुद्दों को उछालने में माहिर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा को अंचल की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। दूसरी तरफ कांग्रेस भी इस क्षेत्र में खामोशी से अपनी तैयारियों में जुटी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article