अंधे कत्ल का 24 घंटे में पर्दाफाश; मर्डर कैसे किया, आरोपियों ने खुद बताया

अंधे कत्ल का 24 घंटे में पर्दाफाश; मर्डर कैसे किया, आरोपियों ने खुद बताया

शाजापुर/आदित्य शर्मा। शाजापुर जिले में आपराधिक घटनाओं व अपराधियों पर त्वरित कार्यवाही के लिए एसपी जगदीश डावर द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिये हुए हैं। पुलिस थाना सुनेरा ने निर्देशों के अनुरूप कई आपराधिक घटनाओं और अपराधों मे त्वरित कार्यवाही करते हुए गंभीर घटनाओं का खुलासा किया है। स्थानीय सीसीटीवी कंट्रोल रूम पर एसपी जगदीश डावर ने थाना सुनेरा के ग्राम मझानिया में अज्ञात हत्या के मामले में सनसनी खेज मामले का खुलासा किया है। इस दौरान एएसपी टी.एस.बघेल, एसडीओपी श्रीमती दिपा डोडवे व सुनेरा थाना प्रभारी मनीष दुबे मौजूद रहे।

दो हिस्से में मिला था शव

एसपी ने बताया कि 16 तारीख को पुलिस को सूचना मिली थी की ग्राम मझानिया के कच्चे रास्ते में सारंगपुर से शाजापुर रेल्वे पोल के 1273/12, 1273 / 13 के मध्य मझानिया, फाटक क्रमांक 170 ए के पास अज्ञात मृतक जिसका रेल्वे इंजन से दो हिस्से में कटा शव मिला है। जिस पर तत्काल पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची घटना स्थल को सुरक्षित कर घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान रेल्वे पटरी के पास उपर बने आम रस्ते पर पत्थर एवं खुन पडा दिखा जिससे घटना एवं घटना स्थल संदिग्ध प्रतिक हुआ बाद बारिकी से निरीक्षण किया गया जिस दौरान घटना स्थल पर मोजूद साक्ष्य से यह ज्ञात हुआ की मृतक की मृत्यु रेल्वे इंजन से कटने से नही बल्कि पूर्व में ही रेल्वे ट्रेक से उपर आम रास्ते पर पत्थर से मार कर की गई है, बाद घटना को दुर्घटना का रूप देने हेतु उसे रेल्वे ट्रेक पर फेंका गया है। एसपी डावर ने बताया कि मामले में विवेचना के दौरान तत्काल प्राप्त साक्ष्य व पुछताछ सेआरोपियों को चिन्हित किया गया एवं हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया गया ।

publive-image

इसीलिए की थी हत्या

पुछताछ में दो आरोपियो पवन सोराष्ट्रीय एवं विनोद सोराष्ट्रीय द्वारा घटना को घटित करना कबूल किया गया। उन्होंने बताया कि अज्ञात मृतक का शव को दफन किया गया था। उक्त शव का उत्खनन विधिवत कार्यपालक मजिस्ट्रेट के आदेश से उत्खनन की कार्यवाही की गई तथा शव को समक्ष पंचान बाहर निकाला गया तथा शव की पहचान सुनिल पिता घासीराम वर्मा उम्र 28 साल निवासी उज्जैन हाल मुकाम विकास नगर देवास के रूप में हुई हैं। घटना में आरोपी विनोद सोराष्ट्रीय ने बताया की वह और मृतक उज्जैन साथ मे फेक्ट्री में कार्य करते थे उक्त अवधि में मृतक सुनिल द्वारा उसकी पत्नि को आये दिन फोन करता था एवं परेशान करता था और बोलता था की तुम तुम्हारे पति को छोड़ कर मेरे पास रहने आ जाओ इसकी जानकारी आरोपी को मिली तब उसने मृतक सुनिल से बात करी तब मृतक सुनिल द्वारा उसे भी उसकी पत्नि के बारे में गलत बातें की गई, उसकी पत्नि को मृतक ( सुनिल ) के पास भेजने के लिए बोलता था। इन्ही सब बातों से परेशान होकर विनोद व पवन सोराष्ट्रीय ने मिलकर सुनिल की हत्या करने की योजना बनाई बाद मृतक सुनिल को देवास से मझानिया रेल्वे ट्रेक के पास बुलाया और दारू पिलाई बाद उसे पत्थर से मार कर हम दोनों ने रेल्वे ट्रेक पर फेंक दिया, जिससे घटना दुर्घटना प्रतित हो।

publive-image

इन्होंने निभाई भूमिका

उक्त सनसनीखेज हत्या के मामले का खुलासा करने में एएसपी टी.एस.बघेल, एसडीओपी श्रीमती दिपा डोडवे व सुनेरा थाना प्रभारी मनीष दुबे, उपनिरिक्षकगण छत्रसाल सिंह पंवार, सीमा परमार, सउनि दिलीप भिलाला प्रआर हरीसिंह यादव, आरक्षकगण धर्मेन्द्र गुर्जर, कपिल यादव, अरूण यादव, हेमन्त जादौन की विशेष भूमिका रही है।वहीं एसपी श्री डावर द्वारा टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article