Zomato Share Hike: शुरुआती कारोबार में शेयरों में आया उछाल, जानें क्या कहते है जून के आंकड़ें

नई दिल्ली। Zomato Share Hike: खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाले मंच जोमैटो के शेयरों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में जोरदार उछाल आया। कंपनी ने सोमवार को अपने जून तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं।
183 करोड़ रह गया था घाटा
जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा आधा होकर 186 करोड़ रुपये रह गया है। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 360.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 1,582 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 916.6 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही नतीजों के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में 10.67 प्रतिशत के लाभ के साथ 51.80 रुपये पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यह 10.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51.30 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
Share This
0 Comments