Zomato UPI Service : फूड लवर्स और ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर खाना मंगाने वाले यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। यहां पर अगर आप जोमैटो के जरिए खाना मंगाते है तो आपको अब पैमेंट करने में सुविधा मिलने वाली है। यहां पर जोमेटो ने अपनी नई यूपीआई सर्विस ( UPI Service) शुरू की है जिसके जरिए अब आपको phonepay और Gpay के नहीं होने पर भी पैमेंट करना आसान होगा।
जानिए इस सर्विस के बारे में
यहां पर जोमेटो ( Zomato) की यह यूपीआई सर्विस को लाने का मुख्य उद्देश्य पेमेंट को आसान बनाना है, इसके जरिए अब यूजर्स आप जोमैटो एप से आसानी से पेमेंट कर पाएंगे, लेकिन ऐसा करने के लिए आपको किसी भी बैंक अकाउंट को सेव कर एक नई यूपीआई आईडी बनानी होगी। इसके लिए अब आपको पेमेंट करने के लिए Google Pay, Paytm या PhonePe जैसे UPI प्लेटफॉर्म की जरूरत नहीं होगी। बताया जा रहा है कि, इस सर्विस को जोमेटो ने ICICI बैंक के साथ पार्टनरशिप की है।
#Zomato has partnered with ICICI Bank to launch its own unified payments interface (UPI) offering, Zomato UPI, for some users. With the UPI service, customers can pay for their orders directly through the Zomato app by creating an UPI id without being redirected to other #payment… pic.twitter.com/QizshWQf0x
— Vikalp (@SinghVikalp) May 17, 2023
जानिए कैसे कर पाएंगे एक्टिवेट और किसके लिए जरूरी
Zomato UPI सर्विस चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है. आप ऐप के प्रोफाइल सेक्शन में देख सकते हैं कि आपको यह सर्विस मिली है या नहीं. कहा जा रहा है कि कंपनी आने वाले समय में लगभग सभी यूजर्स के लिए इस सर्विस को रोलआउट करेगी। इतना ही नहीं ये सुविधा अन्य बैंकों के साथ भी टाईअप कर सकती है। इसे इस्तेमाल में लाने के लिए यूजर्स को करना होगा कि, जोमैटो ऐप खोलें. प्रोफाइल सेक्शन में जाएं और Zomato UPI सेक्शन सर्च करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. इसमें एक्टिव जोमैटो UPI ऑप्शन पर क्लिक करें. अब आपको यूपीआई आईडी देनी होगी. फिर आपको अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करना होगा. इसके बाद, आपको पेमेंट करने के लिए बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए कहा जाएगा। यहां पर यह सेवा एक्टिव हो जाएगी