Zee-Sony Merger: सोनी और जी के मर्जर को NCLT ने दी मंजूरी, जानिए डील से जुड़े सभी जानकारी

Zee-Sony Merger: देश के दो बड़े ग्रुप के लिए बड़ी खबर है। ज़ी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ...

Zee-Sony Merger: सोनी और जी के मर्जर को NCLT ने दी मंजूरी, जानिए डील से जुड़े सभी जानकारी

Zee-Sony Merger: देश के दो बड़े ग्रुप के लिए बड़ी खबर है। ज़ी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ प्रस्तावित मर्जर को NCLT से मंजूरी मिल गई है। NCLT ने सभी आपत्तियों को खारिज कर दी हैं।

सूत्रों के मुताबिक, ऑर्डर की डीटेल्ड कॉपी शुक्रवार सुबह अपलोड की जाएगी। इस खबर के बाद Zee के शेयरों में एक्शन देखने को मिल रहा है। दोनों कंपनियों के मर्जर होने से कंपनी को एक नई ऊर्जा मिलेगी। इससे कंपनी के शेयर होल्डर्स को भी आगे बड़ा फायदा मिलेगा।

डील बढ़ने का रास्ता साफ

बता दें कि डील आगे बढ़ने की उम्मीद से थोड़ी राहत की सांस मिली है। सोनी के साथ मर्जर से अलग-अलग स्टेकहोल्डर्स को फायदा होने की उम्मीद है। इसके अलावा कंपनियों को भी अपनी प्रतिस्पर्धा बढ़ाने में मदद मिलेगी।

बढ़ी हुई वैल्यू से शेयरधारकों को भी फायदा होगा और कंटेंट की विस्तृत श्रृंखला से दर्शकों को फायदा मिलेगा। दोनों कंपनियों के तालमेल से ग्रोथ और ऑपरेशंस को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

82000 करोड़ की बनेगी कंपनी

कई ऑपरेशनल और फाइनेंशियल क्रेडिटर्स ने एनसीएलटी में जी-सोनी विलय योजना पर आपत्ति जताई थी। मगर एनसीएलटी ने इन आपत्तियों को खारिज कर दिया। कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट (जिसे पहले सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के नाम से जाना जाता था) और जी के मेगा विलय से 10 अरब डॉलर (82673 करोड़ रु) की मीडिया कंपनी बनेगी।

ये भी पढ़ें:

Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर करें ये खास उपाय, बन जाएगी हर बिगड़ी बात

Havana Syndrome: क्या होती है रहस्यमयी बीमारी हवाना सिंड्रोम, जानिए इसके लक्षण और उपचार

OnePlus Mobiles: जिंदगी भर फ्री में बदलेगा स्मार्टफोन की डिस्प्ले, आ गई लाइफटाइम वारंटी, इन यूजर्स को होगा लाभ

Haldi ke Upay: हल्दी के उपाय बदल देंगे आपकी जिंदगी, दूर होगी हर समस्या, ये है करने का तरीका

OMG 2 की रिलीज से पहले फिल्म में करवाए 27 बदलाव, जानें क्या बदलाव किए

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article