'कुमकुम भाग्य' की एक्ट्रेस ने दुनिया को कहा अलविदा, दिल का दौरा पड़ने से निधन -

‘कुमकुम भाग्य’ की एक्ट्रेस ने दुनिया को कहा अलविदा, दिल का दौरा पड़ने से निधन

मुंबई: टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य फेम जरीना रोशन खान का निधन हो गया। जरीना कुमकुम भाग्य में इंदु दादी का किरदार निभा रही थी। 54 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। खबरों के मुताबिक इंदु दादी का निधन दिला का दौरा पड़ने से हुई। उनके अचानक यूं चले जाने से न केवल उनके चाहने वाले बल्कि सीरियल में उनके साथ काम करने वाले भी हैरान और दुखी हैं।

निधन की खबर आने के बाद बड़ी संख्या में टीवी जगत से जुड़े लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। कुमकुम भाग्य की लीड एक्ट्रेस श्रुति झा ने जरीना रोशन खान के साथ अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें दोनों ने साथ डांस किया था।

View this post on Instagram

?…

A post shared by Sriti Jha (@itisriti) on

इसी तरह एक्टर शब्बीर आहलुवालिया ने भी जरीना के साथ अपना एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘वो चांद सा रोशन चेहरा।’

View this post on Instagram

Ye chand sa Roshan Chehera ?

A post shared by Shabir Ahluwalia (@shabirahluwalia) on

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password