Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection: कितना किया 13वें दिन बिजनेस, धीरे-धीरे फिल्म की बढ़ी रफ्तार

एक्ट्रेस सारा अली खान स्टारर फिल्म जरा हटके जरा बचके की कमाई की रफ्तार धीरे-धीरे ही सही आगे बढ़ रही है। इसे लेकर ही फिल्म ने 13वें दिन बंपर कमाई की है।

Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection: कितना किया 13वें दिन बिजनेस, धीरे-धीरे फिल्म की बढ़ी रफ्तार

Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 13 : जैसा कि, धमाकेदार फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस सारा अली खान स्टारर फिल्म जरा हटके जरा बचके की कमाई की रफ्तार धीरे-धीरे ही सही आगे बढ़ रही है। इसे लेकर ही फिल्म ने 13वें दिन बंपर कमाई की है।

13वें दिन कितनी कमाई की?

आपको बताते चले कि, फिल्म ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ की रफ्तार भले ही धीमी है लेकिन दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है जहां पर फिल्म ने बीते दिनों में 60 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है। जिसके 13वें दिन की कमाई की बात की जाए तो,  ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ ने अपनी रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार को मामूली गिरावट के साथ 2.25 करोड़ का कारोबार किया है. वहीं मंगलवार को फिल्म ने 2.52 करोड़ की कमाई की थी. इसी के साथ ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ का कुल कलेक्शन अब 61.02 करोड़ रुपये हो गया है।

क्या आदिपुरूष लगाएगी कमाई पर ब्रेक

जैसा कि, आने वाले दिन 16 जून को रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरूष रिलीज होने वाली है इसके चलते ही जरा हटके की कमाई पर बड़ा झटका लग सकता है। यहां पर फिल्म की कहानी की बात की जाए तो, विक्की कौशल और सारा अली खान के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में  एक ऐसे जोड़े की कहानी दिखाई गई है जो अपने परिवार से दूर रहने के लिए अपना खुद का घर चाहते हैं. फ्लैट पाने के लिए भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रम प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) का उपयोग करने के लिए उन्हें तलाक लेना होगा. क्या वे तलाक लेते हैं? क्या उन्हें फ्लैट मिल पाता है? ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article