Zakir Hussain ने 5 रुपए से की शुरुआत, फिर एक कॉन्सर्ट की चार्ज की 10 लाख फीस, जानें कैसा रहा सफर?
दुनियाभर में शास्त्रीय संगीत में भारत को अलग पहचान दिलाने वाले उस्ताद और मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे…उनका 73 साल की उम्र में निधन हो गया…जाकिर हुसैन फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस और हाई ब्लड प्रेशर के मरीज थे..पिता से उन्होंने बचपन से ही तबला वादन के गुर सीखे और पढ़ाई पूरी होने से पहले ही कंसर्ट करने लगे….उन्होंने 12 साल की उम्र में अमेरिका में अपनी पहली परफॉर्मेंस दी थी और उन्हें इसके लिए 5 रुपये मिले थे…रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस छोटी सी शुरुआत के बाद उनका नाम दुनियाभर में मशहूर हो गया था, जिसके बाद उनकी एक कंसर्ट की फीस 5-10 लाख रुपये तक पहुंच गई थी…इसके अलावा उस्ताद जाकिर हुसैन ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया था…उन्होंने 12 फिल्मों में अभिनय किया है…यही नहीं जाकिर हुसै ने 5 ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे…1988 में पद्म श्री और 2002 में पद्म भूषण फिर बीते साल 2023 में ही उन्हें पद्म विभूषण से भी नवाजा गया था….