/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/swdyhjk.jpg)
Pakistan Cricket Board: पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष को लेकर जारी उठापटक के बीच बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जका अशरफ के नए चीफ बनने की संभावना बढ़ गई है। जहां नजम सेठी ने PCB चीफ के पद से इस्तीफा देते हुए अगले बोर्ड अध्यक्ष बनने की दौड़ से भी खुद को बाहर कर लिया था। वहीं, अब प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के संरक्षक के रूप पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष जका अशरफ और सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट मुस्तफा रामडे का नॉमिनेशन फाइल किया हैं।
यह भी पढ़ें... Univerties News: UGC ने कॉलेज संस्थान को लिखा पत्र, जानें क्या लिखा पत्र में
आपको बता दें कि सेठी की अध्यक्षता वाली अंतरिम प्रबंधन समिति पिछले साल दिसंबर से बोर्ड के मामलों की देखरेख कर रही थी। इस अंतरिम समिति का कार्यकाल 21 जून को समाप्त होने वाला था। कार्यकाल पूरा होने से पहले बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जका अशरफ की एक बार फिर वापसी की अटकलें तेज हो गई है।
कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के संघीय मंत्री एहसान मजारी ने घोषणा की कि जका अशरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अगले अध्यक्ष की भूमिका ग्रहण करेंगे। मजारी ने स्पष्ट किया था कि नजम सेठी को शुरू में पीसीबी अध्यक्ष के चुनाव की देखरेख के लिए चार महीने की अवधि के लिए नियुक्त किया गया था और उनका कार्यकाल 21 जून को समाप्त होने वाला है।
यह भी पढ़ें... Rath Yatra 2023: जानिए क्या है जगन्नाथ पुरी रथयात्रा का धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व
इससे पहले नए पीसीबी अध्यक्ष के लिए नजम सेठी ने पीसीबी के अध्यक्ष बनने की दौड़ से हटने की घोषणा की थी। सेठी ने ट्वीट किया, "हर किसी को सलाम। मैं आसिफ जरदारी और शहबाज शरीफ के बीच विवाद का कारण नहीं बनना चाहता। इस तरह की अस्थिरता और अनिश्चितता पीसीबी के लिए अच्छी नहीं है। इन परिस्थितियों में मैं पीसीबी की अध्यक्षता के लिए उम्मीदवार नहीं हूं। सभी हितधारकों को शुभकामनाएं।"
यह भी पढ़ें... Rice Products Price Hike: अब सस्ते नहीं मिलेगें पोहा-मुरमुरा, सरकार ने की 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us