CG News: युवा मितान परिवहन योजना का शुभारंभ, 1 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को मिलेगी निःशुल्क परिवहन सुविधा

सीएम बघेल ने आज मुख्यमंत्री निवास आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना का शुभारंभ किया।इसके अंतर्गत कॉलेज में पढ़ने वाले

CG News: युवा मितान परिवहन योजना का शुभारंभ, 1 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को मिलेगी निःशुल्क परिवहन सुविधा

रायपुर। सीएम बघेल ने आज मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना का शुभारंभ किया। इसके अंतर्गत कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को घर से कॉलेज आने-जाने के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा दी जाएगी।

इस योजना का उद्देश्य प्रेदश के एक लाख से ज्यादा छात्रों को परिवाहन सुविधा उपलब्ध कराना है। बता दें कि इससे पूर्व सीएम ने यह वादा प्रदेश के छात्रों से किया था जिसे आज पूरा किया गया है।

सीएम बघेल ने कही ये बात

इस दौरान सीएम बघेल ने योजना के शुभारंभ पर छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारा पुराना वादा था जिसे हमने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि मैंने आप लोगों से वादा किया था कि कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को घर से कॉलेज और कॉलेज से घर आने-जाने के लिए शासन की ओर से निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

दूर-दराज के क्षेत्रों से कॉलेज आने वाले छात्रों को होती है परेशानी

सीएम ने कहा कि मैं बहुत अच्छी तरह यह समझ सकता हूं कि दूर-दराज से कॉलेज पढ़ने के लिए आने-जाने में विद्यार्थियों को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के विद्यार्थियों को और भी ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

विद्यार्थियों को कॉलेज आने-जाने के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने का वादा हमारे घोषणा पत्र में भी था। आज से इस सुविधा की शुरुआत की जा रही है।

योजना का लाभ लेने के लिए करना होगा आवेदन

छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना का लाभ उठाने के लिए छात्र वेबसाईट पर कॉलेज और रूट के साथ बस पास के लिए आवेदन कर सकते हैं। कॉलेज लॉग इन कर सभी विवरणों की जांच के पश्चात् आवेदन को स्वीकृत या अस्वीकार करेगा।

स्वीकृत छात्र लॉग इन कर क्यूआर कोड युक्त अपना बस पास डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं। बस कंडेक्टर द्वारा पास की जांचकर घर से महाविद्यालय, महाविद्यालय से घर ले जाया जाएगा।

विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ

इस योजना के तहत छात्रों को घर से महाविद्यालय तक आने-जाने में की सुविधा मिलेगी। निःशुल्क साथ ही परिवहन की सुगमता से कॉलेज में छात्रों का पंजीयन भी बढ़ेगा। इसके अलावा छात्रों को उच्चशिक्षा प्राप्त करने में आसानी होगी। यह योजना छात्रों के लिए आर्थिक रूप से भी मददगार साबित होगी। यह योजना छात्रों के समय की बचत करेगी।

ये भी पढ़ें:

2000 Rupees Note: 2000 रुपए के नोट बदलने का आखिरी दिन आज, जानिए नही बदल पाए तो क्या होगा

Tiger 3 Trailer: 16 अक्टूबर को ट्रेलर लॉन्च से पहले बोले एक्टर सलमान, क्या रख सकते है फिल्म से उम्मीद

MP Weather Update: हवाओं का रुख बढ़ाएगा रात का तापमान, आगे कैसा होगा मौसम

Anti-Terror Conference 2023: ‘टेरर फंडिंग-ट्रेंड्स एंड काउंटर मेजर्स’ विषय पर चर्चा, NIA द्वारा आयोजित सम्मेलन का हुआ समापन

High Court: राजस्व रिकार्ड से हटेगा नोएडा अथॉरिटी का नाम, किसानों का होगा दर्ज

रायपुर  न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, सीएम भूपेश बघेल, युवा मितान परिवहन योजना, निःशुल्क परिवहन सुविधा छत्तीसगढ़, Raipur News, Chhattisgarh News, CM Bhupesh Baghel, Yuva Mitan Transport Scheme, Free Transport Facility Chhattisgarh,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article