Yusuf Pathan भी निकले कोरोना पॉजिटिव, सचिन के साथ रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में लिया था हिस्सा

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) भी कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। यूसुफ ने शनिवार शाम ट्वीट कर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी और अपने संपर्क में आए लोगों को जांच कराने की अपील की। यूसुफ ने बताया है कि उन्हें हल्के लक्षण थे, जिसके बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया, जिसमें वह संक्रमित पाए गए। उन्होंने कहा है कि वह अपने घर में ही क्वारंटीन हो गए हैं और डॉक्टरी सलाह ले रहे हैं।
Former Indian Cricketer Yusuf Pathan tested positive for #COVID19 with "mild symptoms" yesterday. pic.twitter.com/ItuWPLJk7m
— ANI (@ANI) March 28, 2021
इरफान पठान ने जल्द ठीक होने की कामना की
यूसुफ पठान के भाई और टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की। इरफान पठान ने कहा, ”लाला जल्द ठीक हो जाओ। मुझे उम्मीद है कि आप जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे।” बता दें कि दुनिया के सबसे महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शनिवार सुबह अपने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी. सचिन ने बताया कि हल्के लक्षण पाए जाने के बाद उनकी कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सचिन तेंदुलकर और यूसुफ पठान पिछले रविवार को खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मुकाबले का हिस्सा थे।