Yubari Melon: गर्मियों में आपने मौसमी फलों में से एक खरबूजे का स्वाद तो चखा ही होगा जिसे तरबूजा का भाई कहते है तो वहीं पर इसकी कई प्रजातियां है जो आपने शायद ही सुनी होगी। हम आज बात कर रहे है एक छोटे से क्षेत्र में उगाए जाने वाला यूबारी खरबूजे की बात जो दुनिया बड़ा और सबसे महंगा तरबूजा कहलाता है।
जानिए कितने होती है कीमत
आपको बताते चलें कि, यूबारी खरबूजा को पैदा करने में जितनी भूमिका ग्रीन हाउस और ज्वालामुखी युक्त मिट्टी की होती है उससे कहीं ज्यादा वाग्यू बीफ की होती है। बातया जाता है कि इस खरबुजे की कीमत 20 लाख रूपये है। लेकिन लोग इसके लिए लोग 20 से भी ज्यादा कीमत देने के लिए तैयार रहते हैं। बताया जा रहा है कि, यूबारी खरबूजा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे केवल ग्रीन हाउस में ही पैदा किया जा सकता है। अपने इन्हीं खास गुणों की वजह से यह देखने मे बहुत सुंदर लगता है साथ ही इसका स्वाद भी उच्च गुणवत्ता लिए हुए रहता है।
100 दिन में तैयार होता है खरबूजा
आपको बताते चले कि, यूबारी खरबूजा तैयार होने में लगभग 100 दिन का समय लगता है। ग्रीन हाउस के बाद भी फलो की रक्षा के लिए एक विशेष प्रकार के टोपी बनाकर ढका जाता है। कहा गया है कि अगर ऐसा ना किया जाए तो फल की मिठास और उसका कलर दोनों ही प्रभावित हो जाता है।