YouTube Tips: दुनियाभर में यूट्यूब का इस्तेमाल काफी ज्यादा बड़ गया है। लगभग हर उम्र के लोग इसका यूज़ करते है। इस प्रमुख कारण है कि इस पर हर तरह कंटेंट मिल जाता है। बच्चों के लिए बच्चे अक्सर Youtube पर कविताएं, कार्टून, कहानियां व एजुकेशनल कंटेंट मिल जाते है उन्हें एक्सेस करते उस समय वीडियो के बीच कई बार सजेशन सेक्शन में आपत्तिजनक या एडल्ट कंटेंट अनजाने में ही आ जाता है। जिस पर एक क्लिक करते ही बच्चे यह वीडियो आसानी से एक्सेस कर लेते है।
Parental control फीचर
ऐसा देखने को मिलता है कि आजकल बच्चे घंटों यूट्यूब पर समय बिताते है। ऐसे में एडल्ट कंटेंट के नोटिफिकेशन आने के बाद बच्चे उन्हें ओपन न कर ले यह डर तो बना ही रहता है। आज हमको बताने वाले है की किस तरह से आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकते है। यदि इस परेशनी से बचना चाहते है तो Parental control फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। YouTube इस बात को भलीभांति जनता है कि उसके उजर्स हर उम्र के इस वजह से यह फीचर्स लाया गया है। यह हर आयु वर्ग के यूजर्स के अनुकूल बनाने के लिए इसमें एक पैरेंटल कंट्रोल फीचर का ऑप्शन मिलता है। यह प्लेटफॉर्म पर मौजूद एडल्ट कंटेंट को ब्लॉक करता है, जिससे यह बच्चों को एड्लट कंटेंट से दूर रखता है।