YouTube Premium Lite: अब नहीं दिखेंगे Ads! भारत में लॉन्च हुआ नया सस्ता प्लान, कीमत जानकर हो जाएंगे खुश

YouTube Premium Lite: अब नहीं दिखेंगे Ads! भारत में लॉन्च हुआ नया सस्ता प्लान, कीमत जानकर हो जाएंगे खुश

YouTube Premium Lite: अब नहीं दिखेंगे Ads! भारत में लॉन्च हुआ नया सस्ता प्लान, कीमत जानकर हो जाएंगे खुश

हाइलाइट्स 

  • YouTube Premium Lite सिर्फ 89 रुपये
  • वीडियो ऐड-फ्री होंगे, लेकिन म्यूज़िक नहीं
  • बैकग्राउंड प्ले और डाउनलोड की सुविधा नहीं

यूट्यूब ने लॉन्च किया Premium Lite

यूट्यूब पर ऐड से परेशान यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब भारत में भी YouTube Premium Lite उपलब्ध हो गया है। इस नए प्लान में कम दाम पर ऐड-फ्री वीडियो का आनंद मिलेगा, हालांकि इसमें कुछ सीमाएं भी होंगी।

publive-image

ये भी पढ़ेWorld Heart Day: बच्चों और युवाओं में बढ़ रहा हार्ट अटैक का खतरा? दिल की बीमारी के इन शुरुआती लक्षणों को न करें नजरअंदाज

कितनी होगी कीमत ?

भारत में YouTube Premium का मौजूदा मासिक शुल्क 149 रुपये है। लेकिन अब कंपनी ने Premium Lite नाम से नया सस्ता प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत सिर्फ 89 रुपये प्रति माह होगी। यह कीमत YouTube के Student Plan के बराबर है। इस प्लान के तहत मोबाइल, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी जैसे लगभग सभी डिवाइस पर यूजर्स बिना विज्ञापन के वीडियो देख पाएंगे। यानी उन लोगों के लिए यह बेहतर विकल्प होगा, जिन्हें केवल ऐड-फ्री वीडियो चाहिए और बाकी फीचर्स की ज़रूरत नहीं है।

publive-image

Premium और Premium Lite में फर्क

हालांकि यह प्लान सस्ता है, लेकिन इसमें Premium प्लान जैसी सभी सुविधाएं नहीं मिलेंगी। Premium और Premium Lite में सबसे बड़ा फर्क यह है कि इसमें YouTube Music का सब्सक्रिप्शन शामिल नहीं है। इसके अलावा Shorts और सर्च रिजल्ट्स में विज्ञापन दिखाई देंगे। इसी तरह ऑफलाइन डाउनलोड की सुविधा भी इसमें नहीं मिलेगी और न ही बैकग्राउंड प्ले का ऑप्शन होगा। कुल मिलाकर यह केवल ऐड-फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग तक सीमित रहेगा।

ये भी पढ़े:SSC Phase 13 Answer Key 2025: SSC ने जारी की फेज 13 की आंसर की, इस दिन से पहले दर्ज करांए किसी भी तरह की आपत्ति

किसके लिए फायदेमंद होगा यह प्लान?

Premium Lite प्लान को लेकर कहा जा सकता है कि इसमें यूजर्स और YouTube दोनों का फायदा है। अगर आप लंबे वीडियो देखते हैं और म्यूजिक या बैकग्राउंड प्ले जैसी सुविधाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता, तो 89 रुपये वाले इस प्लान से आपका काम आसानी से चल जाएगा। वहीं, अगर आपको सभी फीचर्स चाहिए तो 149 रुपये वाला Premium Plan आपके लिए बेहतर रहेगा। दूसरी ओर, YouTube को भी इससे फायदा होगा क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोग अब सब्सक्रिप्शन लेने की ओर बढ़ेंगे और कंपनी को ज्यादा व्यूज मिलेंगे।

आखिरकार, YouTube Premium Lite भारत में उन यूजर्स के लिए एक सस्ता और उपयोगी विकल्प है, जो बिना विज्ञापन के वीडियो देखना चाहते हैं। हालांकि इसमें Premium वाले सभी फीचर्स नहीं होंगे, लेकिन बेसिक जरूरतों के लिए यह प्लान काफी किफायती साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article