Youtube Channel Blocked: देश विरोधी कार्य कर रहे 104 यूट्यूब चैनलों को सरकार ने लगाया बैन, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी

Youtube Channel Blocked: देश विरोधी कार्य कर रहे 104 यूट्यूब चैनलों को सरकार ने लगाया बैन, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी

Youtube Channel Blocked: भारत सरकार ने 104 यूट्यूब चैनलों और 45 यूट्यूब वीडियो को ब्लॉक किया है। झूठी और भ्रामक जानकारी प्रदान करने के लिए इनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई। इनसे अफवाहें या भय पैदा हो सकता है। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्यसभा में कहा कि हमने 104 यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में गुरुवार को बताया कि 104 यूट्यूब चैनल, 45 वीडियो, चार फेसबुक अकाउंट, तीन इंस्टाग्राम अकाउंट, पांच ट्विटर हैंडल और छह वेबसाइटों को गलत सूचना फैलाने और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा करने के आरोप में ब्लॉक कर दिया गया है। इसके अलावा दो ऐप्स और छह वेबसाइटों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि आईटी नियमों के भाग- II के प्रावधानों के तहत ये कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने 2021 से 2022 तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वेबपेजों, वेबसाइटों, पोस्ट और खातों सहित 1,643 उपयोगकर्ता-जनित URL को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

मेटा ने नवंबर में 2.29 करोड़ कंटेंट हटाए

बता दें कि मेटा ने भी नवंबर में फेसबुक व इंस्टाग्राम पर भारतीय उपयोगकर्ताओं की 2.29 करोड़ से अधिक सामग्रियों के खिलाफ कार्रवाई की है। कंपनी की मासिक पारदर्शिता रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने फेसबुक पर 1.95 करोड़ से अधिक सामग्री व इंस्टाग्राम पर 33.9 लाख सामग्री के खिलाफ कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article