Election Commission Youth Voter List: इस वक्त की बड़ी खबर चुनावा आयोग से युवाओं के लिए सामने आई है जहां पर अब युवाओं को 17+ होने पर वोटर कार्ड के लिए एडवांस में अप्लाई करने का मौका मिलने वाला है जिसमें वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए 18 साल की उम्र पूरी करना जरूरी नहीं।
जानें क्या है आयोग का फैसला
आपको बताते चलें कि, हाल ही में इस नए फैसले को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे की जानकारी सामने आई है वहीं पर इस नए नियम को लेकर सभी राज्यों में संबंधित अधिकारियों ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं। जिसमें कहा गया कि, अब 17 साल से अधिक होते ही वे साल में तीन बार 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को अप्लाई कर सकेंगे। नए निर्देशों के मुताबिक वोटर लिस्ट हर तिमाही में अपडेट होगी।
आधार से लिंक होगी वोटर लिस्ट
आपको बताते चलें कि, चुनाव आयोग के लिए नया संशोधन किया गया है जहां पर युवाओं को एक चुनावी फोटो पहचान पत्र दिया जाएगा। इस समय वोटर लिस्ट 2023 के लिए संशोधन किया जा रहा है। वहीं पर वोटर लिस्ट को आधार से लिंक करने की तैयारी भी की जा रही है। जिसके लिए 1 अगस्त से 31 दिसंबर तक अभियान चलाया जाएगा। अभियान में वोटर लिस्ट में शामिल हर नाम का आधार नंबर लेकर उसे आधार से लिंक किया जाएगा। इसके अलावा जिन वोटर्स के पास आधार नंबर नहीं है उन्हें शपथ पत्र देना होगा।