हाइलाइट्स
-
9 दिनों तक समाधि में ही रहेगा युवक
-
मनोकामना पूरी होने पर ली समाधि
-
समाधि पर भक्तों की उमड़ रही भीड़
Chhattisagrh News: छत्तीससगढ़ में चैत्र नवरात्रि पर्व की धूम है। भक्त भक्ति के रंग में डूबे हुए हैं। प्रदेश के ही राजनांदगांव जिले में माता रानी की भक्ति का अनोखा भक्त देखने को मिला।
जहां जिले के डोंगरगांव में 22 साल के एक युवक ने चैत्र नवरात्रि पर पूरे 9 दिन समाधि का निर्णय लिया और पहले दिन से ही समाधि ले ली।
समाधि के लिए युवक ने घर के आंगन में 7 फीट का गड्ढा बनाया और युवक ने उसमें समाधि ले ली। युवक का सिर्फ सिर और हाथ बाहर है। ऐसे ही वह 9 दिनों तक भक्ति में लीन रहेगा।
बता दें कि डोंगरगांव (Chhattisagrh News) के मारगांव निवासी हरीश चंद बंजारे की उम्र 22 साल है। वह भिलाई की एक लोहा फैक्ट्री में काम करता है।
उसने अपनी इच्छा से 9 अप्रैल को उपवास रखकर समाधि ली है, वह 17 अप्रैल तक समाधि में ही रहेगा। इसकी जानकारी जब नवरात्रि पर्व में लीन भक्तों को लगी तो युवक को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
यहां लोग समाधि स्थल के पास बने पूजा स्थल पर पूजा सामग्री और नारियल चढ़ा रहे हैं।
युवक एकदम स्वस्थ्य
युवक के समाधि (Chhattisagrh News) लेने की सूचना जब जिला प्रशासन को लगी तो अधिकारी और मेडिकल चेकअप के लिए टीम पहुंची।
टीम ने युवक के घर पहुंचकर उसे बाहर निकालने के लिए मनाया, लेकिन वह अपने निर्णय पर अडिंग रहा। मेडिकल की टीम ने युवक का स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉक्टरों ने युवक के स्वास्थ्य की स्थिति सामान्य बताई है।
युवक की मनोकामना हुई पूरी
समाधि (Chhattisagrh News) में रहकर भक्ति में लीन हरीश चंद बंजारे ने कहा कि वह बचपन से ही माता काली और मां दुर्गा की भक्ति करता आ रहा है।
युवक की कामना देवी मां ने सुन ली है, इसलिए उसने सिद्धि के लिए 9 दिनों तक समाधि लेने का प्रण लिया। वह समाधि लेकर सिद्धि प्राप्त करना चाहता है। ताकि दीन-दुखियों की सेवा कर सकें।
समाधि में ही ले रहा नींद
बता दें कि डॉक्टरों ने जब चेकअप किया तो युवक के शरी में किसी तरह की कोई कमजोरी व अन्य समस्या नहीं आई है। वह पूरी तरह से स्वस्थ्य है।
युवक ने बताया कि अधिकारियों और मेडिकल टीम के सामने कहा कि यह निर्णय उसका खुद का ही है। समाधि (Chhattisagrh News) की जिम्मेदारी उसने स्वयं ही ली है।
उसने एक लेटर भी लिखा है, जिसमें समाधि का निर्णय स्वयं का बताकर समाधि के दौरान यदि कुछ भी होता है तो वह उसका जिम्मेदार स्वयं को ही बताया है। समाधि स्थल पर वह केवल नींद ही ले रहा है।
दर्शन के लिए पहुंच रहे लोग
युवक के समाधि (Chhattisagrh News) लेने की सूचना जब आसपास के गांवों में फैली तो लोग उसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं। समाधि स्थल पर त्रिशूल के सामने लोग नारियल और पैसा भी अर्पित कर रहे हैं।
लोगों का मानना है कि हर कोई इतना बड़ा त्याग नहीं कर सकता। देवी की असीम कृपा हरीश चंद पर है, इसलिए वह इस तरह की भक्ति कर पा रहा है। वहीं गांव वाले भी भक्तों की भीड़ को देख, साफ-सफाई में जुट गए हैं।