/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/regbfnythy-mj.jpg)
Gurugram: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। अब हाल ही में एक कैफे के बाहर युवकों के ग्रुप द्वारा हनुमान चलीसा गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
ANI ने ट्विटर पर भी इस वीडियो को पोस्ट किया है। जिसमें हरियाणा के गुरुग्राम में एक कैफे के बाहर कुछ युवक आध्यात्मिक जाम का प्रदर्शन कर रहे है। बता दें कि इस कैफे के बाहर युवकों का यह ग्रुप हर मंगलवार को हनुमान चालीसा का जाप करता हैं। देखें वीडियो...
वीडियो को लोगों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। कुछ लोगों का मानना है कि जहां तक धर्म की ओर वापस जाने की बात है तो यह युवाओं के बीच खोई हुई जमीन को फिर से हासिल करने की दिशा में एक कदम है, वहीं कुछ लोगों को यह गाना काफी आकर्षक और व्यसनी लगता है। किसी भी तरह, यह दिखाता है कि कैसे धार्मिक गीत जनता के गीत भी हो सकते हैं।
बता दें कि ऐसे कई धार्मिक गाने हाल के दिनों में पॉपुलर कल्चर में आ चुके हैं। उदाहरण के लिए, 'श्री राम बैठे हैं मेरे देखे हुए' और 'राधे राधे चले आएंगे बिहारी' जैसे लोकप्रिय भजनों के रिमिक्स वर्जनों को लोगों से खूब प्यार मिला हैं। यही वजह है कि आज के नए और उभरते युवा भजनों के रिमिक्स वर्जनों को लेकर दर्शकों के सामने आ रहे है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us