युवक की हलाली डैम में डूबने से मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी

भोपाल। विदिशा जिले के करारिया थाने के अंतर्गत हलाली डैम के छरछरा में नहाने गया भोपाल का अशोका गार्डन इलाके का रहने वाला राहुल भास्कर पिता रामसिया भास्कर उम्र 24 वर्ष कुंड में डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। करीब 24 घंटे बाद कुंड में डूबे युवक का शव विदिशा होमगार्ड के जवानों ने पानी से बाहर निकाला। पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव करारिया थाना पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। आप को बता दें कि भोपाल के अशोका गार्डन स्थित गुप्ता कालोनी का रहने वाला युवक दो दिन पहले विदिशा जिले के हलाली डैम जाने की बात कहकर निकला था। राहुल अपने दोस्त के साथ 4 अन्य लोगों के साथ हलाली डैम पहुंचा था। राहुल के दोस्तों ने घटना के मृतक के परिजनों मंगलवार की रात सूचना दी की युवक की डूबने से मौत हो गई।
पानी में जाने से उसकी मौत हो गई
विदिशा होमगार्ड के कंपनी कमांडर शशिधर पिल्लई ने बताया कि करारिया थाने से सूचना मिली थी कि हलाली डैम के छरछरा में मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजे भोपाल का एक युवक राहुल भास्कर नहाने गया था। नहाने समय गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर होमगार्ड की क्यूआरटी टीम पीसीवी महेंद्र जाट के नेतृत्व में मौके पर रवाना की गई थी। सुबह 6 बजे से सर्चिंग की गई।
0 Comments