LPG Price Protest:गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के विरोध में युवा कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

LPG Price Protest:गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के विरोध में युवा कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन , Youth Congress demonstrated against the government in protest against the rising prices of gas cylinders

LPG Price Protest:गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के विरोध में युवा कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

नई दिल्ली। (भाषा) दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस ने गैस सिलेंडरों की बढ़ती कीमतों के खिलाफ केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय के बाहर धरना दिया । युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि गैस सिलेंडर खरीदते समय लोग महंगाई के आंसू रो रहे हैं । युवा कांग्रेस नेता के हवाले से जारी बयान में कहा गया है, ''इस देश के लोग कह रहे हैं —'ये अच्छे' दिन वापस ले लीजिये और हमें हमारे 'बुरे दिन' वापस लौटा दीजिये ।

देश के लोग महंगी वस्तुओं को खरीद कर कथित 'अच्छे दिन' की कीमत चुका रहे हैं । देश के लोग ऐसे कथित अच्छे दिन से मुक्ति चाहते हैं ।'' उन्होंने कहा कि देश के लोग अत्यधिक बेरोजगारी, आर्थिक लाचारी और उच्च मुद्रास्फीति का सामना कर रहे हैं । कांग्रेस नेता ने कहा, ''ऐसी स्थिति में लोगों को राहत देने की बजाय, सरकार लोगों को महंगाई की चक्की में पीस रही है। बृहस्पतिवार को खाना पकाने वाले 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमत 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढोत्तरी कर दी गयी । इसके बाद दिल्ली में सब्सिडी और गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 834.50 रुपये हो गयी है। श्रीनिवास बीवी ने कहा, ''मोदी सरकार के शासन दौरान ​पिछले छह महीने में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 140 रुपये का इजाफा हुआ है । मोदी सरकार लोगों को किस बात की सजा दे रही है।'

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article