/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/sachin-5.jpg)
Shoe Laces Facts: आज के दौर में लगभग सभी लोग बाहर जाते वक्त जूते पहनते है। आप भी जूते तो पहनते ही होंगे! आपके साथ कई बार ऐसा हुआ होगा जब चलते चलते अचानक बीच रास्ते में जूते के फीते खुल जाते हैं। ऐसे में आपको लगता है कि शायद आपने सही से जीते के फीते नहीं बांधे होंगे। फीते खुलने से बचने के लिए आप अगली बार फीते कस कर बांधते है, लेकिन फिर भी वे खुल जाते हैं। ऐसी लगातार और रोज हो रही घटना को आप नजरअंदाज करते जाते है। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि क्या जूते के फीते खुलना सामान्य हैं या बात कुछ और ही है।
आपको बता दें कि जूते के फीते खुलने के पीछे एक साइंस काम करता है। इसको लेकर अमेरिका की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में एक रिसर्च किया गया है। रिसर्च से बचा चला है कि फीते ठीक से बांधे जाने के बावजूद तब खुलते है जब शरीर कोई एक्टिविटी करता है। यानी हम खेल रहे होते हैं, दौड़ रहे होते हैं, चल रहे होते हैं या फिर शारीरिक गतिविधि वाला अन्य कोई काम कर रहे होते हैं। इसी दौरान फीते की गांठ ढीली होकर खुल जाती है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/sssssssssssssssssssssssssssssssssssssssss.jpg)
जानिए असल वजह
स्टडी से पता चला कि जब शरीर कोई एक्टिविटी करता है। यानी हम खेल रहे होते हैं, दौड़ रहे होते हैं, चल रहे होते हैं तब उसकी बॉडी ग्रेविटी से 7 गुना ज्यादा बल से संपर्क में आता है। न्यूटन के तीसरे नियम के अनुसार, धरती भी उसी के बराबर बल वापस करती है। इस प्रक्रिया में पैर के मसल्स तो इस फोर्स को झेल लेते हैं लेकिन इसकी वजह से जूते के फीते ढीले हो जाते हैं। इस तरह के प्रेशर चेंजेस को बार-बार झेलने पर जूते के फीते खुल जाते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें