Advertisment

Shoe Laces Facts: बार बार खुल जाते है आपके जूते के फीते, जानिए क्या है इसके पीछे की असल वजह

Shoe Laces Facts: बार बार खुल जाते है आपके जूते के फीते, जानिए क्या है इसके पीछे की असल वजह Shoe Laces Facts: बार बार खुल जाते है आपके जूते के फीते, जानिए क्या है इसके पीछे की असल वजह

author-image
Bansal News
Shoe Laces Facts: बार बार खुल जाते है आपके जूते के फीते, जानिए क्या है इसके पीछे की असल वजह

Shoe Laces Facts: आज के दौर में लगभग सभी लोग बाहर जाते वक्त जूते पहनते है। आप भी जूते तो पहनते ही होंगे! आपके साथ कई बार ऐसा हुआ होगा जब चलते चलते अचानक बीच रास्ते में जूते के फीते खुल जाते हैं। ऐसे में आपको लगता है कि शायद आपने सही से जीते के फीते नहीं बांधे होंगे। फीते खुलने से बचने के लिए आप अगली बार फीते कस कर बांधते है, लेकिन फिर भी वे खुल जाते हैं। ऐसी लगातार और रोज हो रही घटना को आप नजरअंदाज करते जाते है। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि क्या जूते के फीते खुलना सामान्य हैं या बात कुछ और ही है।

Advertisment

आपको बता दें कि जूते के फीते खुलने के पीछे एक साइंस काम करता है। इसको लेकर अमेरिका की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में एक रिसर्च किया गया है। रिसर्च से बचा चला है कि फीते ठीक से बांधे जाने के बावजूद तब खुलते है जब शरीर कोई एक्टिविटी करता है। यानी हम खेल रहे होते हैं, दौड़ रहे होते हैं, चल रहे होते हैं या फिर शारीरिक गतिविधि वाला अन्य कोई काम कर रहे होते हैं। इसी दौरान फीते की गांठ ढीली होकर खुल जाती है।

publive-image

जानिए असल वजह

स्टडी से पता चला कि जब शरीर कोई एक्टिविटी करता है। यानी हम खेल रहे होते हैं, दौड़ रहे होते हैं, चल रहे होते हैं तब उसकी बॉडी ग्रेविटी से 7 गुना ज्यादा बल से संपर्क में आता है। न्यूटन के तीसरे नियम के अनुसार, धरती भी उसी के बराबर बल वापस करती है। इस प्रक्रिया में पैर के मसल्स तो इस फोर्स को झेल लेते हैं लेकिन इसकी वजह से जूते के फीते ढीले हो जाते हैं। इस तरह के प्रेशर चेंजेस को बार-बार झेलने पर जूते के फीते खुल जाते हैं।

weird news Trending Story ajabgajab hatke did you know funny trending fynny research how shoes laces opens know why research based on shoes lays science behind shoe lace opening shoe laces science Shoes laces shoes laces research shoes laces tying shoes lays open research why shoe laces open why shoes laces opens
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें