Flipkart Minutes Launch Soon: इकॉमर्स वेबसाइट पर खरीदारी का चलन काफी बढ़ गया है. ऐसे में देश की ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिप्कार्ट अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात देने जा रहा है. कई ग्राहकों की समस्या होती है कि ऑनलाइन ऑर्डर जल्दी या दिए गए डेट पर डिलेवर नहीं होता है.
ऐसे फ्लिपकार्ट अपने कस्टमर्स के लिए क्विक कॉमर्स वर्टिकल लॉन्च करने कर सकता है. इसका नाम Flipkart Minutes रखा गया है. जानकारी के मुताबिक इस Flipkart Minutes को जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है.
इससे पहले भी फ्लिपकार्ट 2 बार क्विक कॉमर्स मार्केट में एंट्री मार चुका है. जिसके बाद यह फ्लिपकार्ट का तीसरी कोशिश होगी. इस सेक्टर में blinkit, zepto और bb now पहले से अपना दबदबा बनाए हुए हैं.
15 मिनट में डिलेवर होगा सामान
जानकारी के अनुसार Flipkart Minutes लॉन्च होने के बाद कंपनी की ओर से 15 मिनिट में सामान डिलेवर करने का टारगेट रखा है. यह सर्विस कंपनी द्वारा 15 जुलाई को लॉन्च की जाएगी. कंपनी अपनी सप्लाई चेन का फायदा इस सेगमेंट से उठा सकती है.
इस Flipkart Minutes के जरिए कंपनी ग्रॉसरीके साथ-साथ दूसरा सामान मिलेगा. इसके साथ ये उम्मीद भी जताई जा रही है कि कंपनी ब्रांड इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम भी शामिल कर सकते हैं. इससे पहले कंपनी ने Flipkart Quick नाम से 90 मिनट में डिलेवर का टारगेट रखा था.
zepto के साथ डील पर बढ़ी चर्चा
फ्लिपकार्ट कंपनी की तरफ से यह साफ़ नहीं किया गया है कि सामानों की फास्ट डिलेवरी होगी. लेकिन कंपनी इन सब में कई ब्रांड के इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स भी शामिल भी कर सकती है. इन सभी जानकारी पर कंपनी का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
लेकिन फ्लिपकार्ट के साथ डील फाइनल होने के बाद Flipkart Minutes पर चर्चा बढ़ गयी है.
2029 तक 9.95 बिलियन डॉलर का बनेगा मार्केट
कोरोना महामारी के बाद भारत में क्विक-कॉमर्स बहुत लोकप्रिय हो गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि 2029 तक मार्केट 9.95 बिलियन डॉलर (करीब 83,201 करोड़ रुपये) सकता है. ज़ोमैटो के ब्लिंकिट और स्विगी के इंस्टामार्ट जैसी अन्य क्विक-कॉमर्स सेवाओं से कम्पटीशन करने के लिए फ्लिपकार्ट ने ‘फ्लिपकार्ट मिनट्स’ नाम से एक नई सेवा शुरू की है.
उन्होंने हाल ही में जयपुर में एक किराना स्टोर खोला है जो हर दिन 6000 से ज्यादा ऑर्डर संभाल सकता है. फ्लिपकार्ट अपने क्विक-कॉमर्स व्यवसाय को बढ़ाने के लिए इस तरह के और स्टोर ख़ोल सकती है.