FASTag KYC Update: कार चालकों के लिए ये खबर काम की है.अगर आप भी कार के लिए FASTag का इस्तेमाल करते है.तो आपका FASTag 31 मार्च 2024 से ब्लैकलिस्ट हो जाएगा.
जी हां 31 मार्च 2024 से बिना केवाईसी या फिर अधूरे केवाईसी अपडेट वाले FASTag ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा. जिसके संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक ने निर्देश जारी कर दिए हैं.
फास्टैग कस्टमर्स से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार फास्टैग के लिए KYC प्रक्रिया को पूरा करने को कहा है, ताकि बिना किसी परेशानी के फास्टैग की सुविधा मिलती रहे.
इन डाक्यूमेंट्स की होगी जरुरत
आपको 31 मार्च के पहले FASTag में केवाईसी डिटेल को अपडेट करने के लिए कई दस्तावेज जमा करने होंगे. आपको ड्राईवर लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी और व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की जरुरत होगी.
इसके अलावा आपके पास आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज़ फोटो और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए.
कैसे करें KYC अपडेट
KYC अपडेट करने के लिए आपको फास्टैग वेबसाइट पर जाना होगा जो आपके बैंक से जुड़ी है. लॉग इन करने और प्राप्त कोड दर्ज करने के लिए अपने फ़ोन नंबर का उपयोग करें.
इसके बाद ‘प्रोफाइल’ सेक्शन में जाएं और ‘केवाईसी’ पर क्लिक करें. आवश्यक जानकारी भरें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.
क्यों हो रहें FASTag ब्लैकलिस्ट ?
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी रिपोर्ट में एक व्हीकल के लिए एक से ज्यादा FASTag जारी किए गए हैं.
इसके साथ ही FASTag के लिए केवाईसी के बिना ही लोग FASTag का इस्तेमाल कर रहें हैं.जो की नियमों के विरुद्ध है. जिस वजह से ही पुराने FASTag को 31 जनवरी 2024 से ब्लैकलिस्ट किया जा रहा है.
इसके अलावा कई बार कार चालक FASTag को अपने कार के विंडशील्ड पर नहीं लगाते हैं. जिस वजह से टोल प्लाजा पर बेवजह की देरी होती है.
संबंधित खबर:
FASTag वाले सावधान, घड़ी से स्कैन करके हो रहा अकाउंट खाली! पढ़िये पूरी खबर
कैसे बचाएं अपना FASTag ?
आप 31 जनवरी 2024 से पहले अपना फास्टैग बचाना चाहते हैं. तो फटाफट अपना FASTag के केवाईसी को अपडेट कर लें.
आरबीआई के निर्देश अनुसार अगर आप फास्टैग के केवाईसी को 31 जनवरी 2024 से पहले अपडेट नहीं करते हैं तो आपको FASTag छोड़ना होगा.
डेडलाइन के बाद लेटेस्ट FASTag अकाउंट ही एक्टिव रहेगा, जबकि पिछले सभी फास्टैग को ब्लैकलिस्ट हो जाएंगा.
क्या होता है FASTag ?
FASTag एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है. ये FASTag (FASTag KYC अपडेट) रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल करके ऑनलाइन माध्यम से टोल कलेक्ट करता है.
इसके माध्यम से आरबीआई ऑनलाइन गाड़ियों के टोल का कलेक्शन करता है.FASTag से टोल नाके पर अप बिना रुके या ज्यादा समय इंतज़ार किए बिना टोल टैक्स चुका सकते हैं.
देश के सभी नेशनल हाईवे पर लगे रीडर्स आपकी कार के विंडस्क्रीन पर लगे FASTag को स्कैन करता है और ऑटोमेटिक तरीके से टोल का भुगतान हो जाता है.
ऑफलाइन भी कर सकतें हैं अपडेट
आप ऑफलाइन भी FASTag में केवाईसी अपडेट (FASTag KYC Update)कर सकतें हैं. इसके लिए अबसे पहले FASTag से जुड़े बैंक में जाएं. बैंक में आपको KYC अपडेट का फॉर्म मिल जाएगा. इस फॉर्म को डाक्यूमेंट्स के साथ जमा कर दें.
इस फॉर्म के जमा होने के बाद बैंक आपके FASTag में KYC डिटेल को वेरीफाई कर देगा. साथ ही FASTag को अपडेट कर देगा.