Summer Cooler Hacks: पिछले कुछ दिनों से गर्मी का तापमान बढ़ गया है. ऐसे में कूलर के बिना रहना मुश्किल है. लेकिन कई बार कूलर भी गर्मी से राहत देने की जगह उमस पैदा करता है. गर्मी में मई से जुलाई तक का महीना निकालना काफी मुश्किल हो जाता है.
ऐसे घर से बहार निकलने की जगह हम दिन भर कूलर के सामने बैठे रहते हैं. ऐसे में हमे ठंडक की जगह उमस का उमस का सामना करना पड़ता है.
आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएँगे जिनसे आप कूलर की हवा से होने वाली उमस को ख़त्म कर सकते हैं. जायद उमस की वजह से शरीर में चिपचिपाहत होने लगती है और कमरे में रहने का भी मन नहीं करता है.
एगजास्ट फैन का उपयोग करें (Use Exhaust Fan)
अगर आप कूलर को कमरे से बहार नहीं रख सकते तो आप एक एगजास्ट फैन (Exhaust fan) की मदद से आप कमरे की उमस को मिटा सकते हैं.
इसके लिए आपको अपने किचन का एगजास्ट फैन नकालकर कूलर वाले कमरे में लगा दें इससे कूलर से पैदा हिने वाली उमस एगजास्ट फैन के जरिये कमरे से बाहर चली जाएगी.
बिना पानी के चलाएं कूलर
अगर आप कूलर को कमरे से बाहर नहीं रखना चाहते तो आप इसके फैन को बंद करके भी चला सकते हैं इससे कूलर के पानी से पैदा होने वाली उमस ख़त हो जाएगी. साथ ही सिर्फ फैन चलाने से आपको गर्मी का एहसास भी नही होगा.
बर्फ का प्रयोग करें (Use Ice)
कूलर में ठंडी हवा पाने के लिए आप बर्फ का उपयोग कर सकते हैं। कूलर की पानी की टंकी में बर्फ डालने से पानी ठंडा हो जाता है और हवा भी ठंडी हो जाती है। यह ठंडी हवा कमरे की उमस को कम करने में मदद करती है।
इसके अलावा, आप बर्फ के पैक को कूलर के पीछे या उसके आसपास रख सकते हैं ताकि कूलर के फैन से गुजरती हवा ठंडी हो सके।
नमक का उपयोग करें (Use Salt)
कूलर की पानी की टंकी में थोड़ा नमक मिलाने से पानी जल्दी ठंडा हो जाता है। नमक पानी को अधिक समय तक ठंडा रखने में मदद करता है, जिससे कूलर की हवा ठंडी और शुष्क होती है।
इससे कमरे में उमस कम होती है और आपको ठंडी और सुकूनदायक हवा मिलती है।
वेंटिलेशन का ध्यान रखें (Take care of ventilation)
कूलर का सही तरीके से उपयोग करने के लिए कमरे में उचित वेंटिलेशन होना बहुत जरूरी है। कूलर को हमेशा खिड़की या दरवाजे के पास रखें ताकि ताजी हवा अंदर आ सके और उमस बाहर जा सके।
खिड़कियां और दरवाजे थोड़े खुले रखें ताकि हवा का प्रवाह बना रहे और कमरे में नमी न जमा हो। इससे कमरे का तापमान भी सामान्य रहेगा और उमस भी नहीं होगी।
ये खबर भी पढ़ें: Portable Air Cooler Under 2000: गर्मी में AC नहीं बल्कि ये Air Coolers देंगे आपको सर्दी का अहसास, जानिए क्या है ख़ास